Next Story
Newszop

पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर के पैर में लगी गोली

Send Push

बलिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बलिया पुलिस ने गौतस्करी में संलिप्त एक बदमाश को एक मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश तैयब खान के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी अनिल झा ने शनिवार सुबह बताया कि जिले के भीमपुरा थाने की पुलिस टीम शुक्रवार को देर रात करीब साढ़े दस बजे लोहटा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर बैठे दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया। लेकिन मोटरसाइकिल चालक बिना रुके पीछे मोड़कर खेतों की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। जब पुलिस ने पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार ने खुद को पुलिस से घिरता देख फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश तैयब खान पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारिखपुर थाना सिकन्दरपुर बलिया के बांये पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा बदमाश सुनील यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपुर बलिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। एएसपी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश तैयब खान अपने साथियों के साथ मिलकर गौवंश की तस्करी मऊ और आजमगढ़ से करता है। जिसे ये लोग करबला सिवान बिहार पहुचाते हैं। उन्होंने कहा कि घायल बदमाश तैयब खान का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गये बदमाश तैयब खान के कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now