जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी में लगातार हो रही झमाझम बारिश से आमेर महल में बड़ा हादसा टल गया। शनिवार को तेज बारिश के बीच आमेर महल के दिल-ए-आराम बाग की करीब 200 फीट लंबी दीवार अचानक गिर पड़ी। दीवार गिरने से दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि गनीमत रही कि हादसे के समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोग घबरा गए और घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अचानक दीवार गिरने से महल में मौजूद देसी-विदेशी पर्यटक भी सहम गए। बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक आमेर महल घूमने आते हैं, ऐसे में हादसे से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि लगातार बारिश से हाथी स्टैंड से महल की ओर जाने वाले मार्ग पर ज्वाला माता मंदिर के सामने रामबाग की दीवार ढह गई है। शेष बची दीवार और रास्ता बेहद कमजोर हो गए हैं। ऐसे में हाथियों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमेर महल की हाथी सवारी को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
काजू खाने की सही मात्रा: फायदे भी, ज्यादा खाए तो नुकसान भी
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारीˈ वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
अमृतसर: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर हरमंदिर साहिब में उमड़े श्रद्धालु
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अरुण जेटली को पुण्यतिथि और क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरु को जयंती पर किया नमन
झारखंड में 'कुदरत का कहर': नदियों में उफान-डैम ओवरफ्लो, कई रिहायशी इलाके जलमग्न; जानें IMD की चेतावनी