गुवाहाटी, 18 अप्रैल . असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि पंचायत चुनाव में एनडीए गठबंधन ने अपराजेय प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि पूरे असम में 37 जिला परिषद सदस्य पदों पर एनडीए समर्थित उम्मीदवारों ने बिना किसी मुकाबले जीत हासिल की है. वहीं, क्षेत्रीय पंचायतों के 280 सदस्य पदों पर भी एनडीए समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
उन्होंने विशेष रूप से न-दुवार क्षेत्र के चारों जिला परिषदों में हुई निर्विरोध ऐतिहासिक जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की चारों जिला परिषद सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने बिना चुनाव के जीत दर्ज की है. इसके साथ ही क्षेत्रीय पंचायत की 19 में से सभी 19 सीटों पर भी एनडीए समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं.
दिलीप सैकिया ने कहा, “हमारे गठबंधन के हर निर्विरोध विजयी उम्मीदवार को हार्दिक बधाई देता हूं और सभी कार्यकर्ताओं को भी मेरी ओर से शुभकामनाएं.”
इसके साथ ही उन्होंने न-दुवार क्षेत्र की ऐतिहासिक जीत के लिए विधायक पद्म हजारिका को विशेष रूप से बधाई दी.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
नेपाल : आरपीपी के निषेधित क्षेत्र तोड़ने की घोषणा पर सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
प्रयागराज: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक घायल, आरोपित गिरफ्तार
वार्डवासियों की प्यास बुझाने की बजाय निर्माण कार्य के लिए दौड़ रहे निगम के पानी टैंकर
जम्मू-कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए जम्मू कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी- उमर अब्दुल्ला
झारखंड पुलिस को मिलेगी आर्मी की ट्रेनिंग, पुलिस को ऑपरेशनल सहयोग देगी सेना