रांची, 12 अप्रैल .
रांची विश्वविद्यालय के स्कूील ऑफ मास कॉम सभागार में पीजी करिकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला आइक्यूयएसी टीम आरयू की ओर से आयोजित था. इस कार्यशाला का उद्घाटन रांची विश्वाविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने किया. कार्यशाला में विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों ने भाग लिया. साथ ही रांची विश्वाविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, संकायाध्यचक्ष, सदस्य और पीजी विभागों के शिक्षक भी शामिल हुये.
कार्यशाला के मुख्य विषयों से परिचय डॉ बीके सिन्हा (कुलपति के तकनीकि अधिकारी) ने कराया तथा विषय पर विस्तातर से प्रकाश डाला.
मौके पर कुलपति ने कहा कि यह हमारी जिम्मेवारी है कि हम एनइपी-2020 के प्रावधानों के बारे में छात्रों तक पूरी जानकारी पहुंचाएं. साथ ही छात्रों की प्रतिक्रिया भी जानें कि वे क्याि सोचते और चाहते हैं. पहले तकनीकी सत्र में नीपा के रिसोर्स पर्सन प्रो कुमार सुरेश, नई दिल्ली से ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने व्याख्यान दिया और डिजाइन किए गए पाठ्यक्रम के जरूरी नियमों और प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने एनइपी-2020 के डिजाइन पाठ्यक्रम पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें समकालीन विकास, बहु -विषयक, लचीलापन और क्रेडिट प्रणाली का ध्यान रखना चाहिए. वहीं आईआरएस और कौशल विकास का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.
डॉ कुमार सुरेश ने ऑनलाइन सवालों के जवाब भी दिये.
यूजी तीन वर्षों का होना चाहिए या चार वर्षों का
नीपा के दूसरे विशेषज्ञ प्रो सुधांशू भूषण ने कहा कि हमें छात्रों की प्रतिक्रिया लेकर यह जानकारी भी एकत्र करनी चाहिए कि क्या यूजी तीन वर्षों का होना चाहिए या चार वर्षों का. इसका सर्वेक्षण यह निर्धारित करने में हमें सक्षम बनायेगा कि हम पीजी को एक वर्ष का रखें या दो वर्ष का. कार्यशाला के दूसरे सत्र में डॉ राजकुमार ने विषय पर विमर्श के बाद अन्य बिंदुओं के बारे बताया और सभागार में आये सभी शिक्षकों, प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों से एक फार्म के माध्यम से राय ली गयी.
कार्यशाला का संचालन डॉ सोनी तिवारी ने किया. इस अवसर पर आइक्यू एसी के डॉ जीएस झा, डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके शर्मा, डीएसडबल्यू आरयू डॉ सुदेश कुमार साहू, डायरेक्ट र वोकेशनल डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डिप्टीक डायरेक्टंर वोकेशनल डॉ स्मृति सिंह, डॉ राजकुमार, मास कॉम के निदेशक डॉ वसंत कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
संभल में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, 12 से ज्यादा लोग घायल
केलांग में 15 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा हिमाचल दिवस
'हर लम्हा एक चैलेंज है, मगर तुम दमदार हो धरम', 'हीमैन' से किसने कहा ये?
नोएडा : मसाज पार्लर के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स का अनकहा प्यार और प्रेग्नेंसी का सच