Top News
Next Story
Newszop

स्कूल वैन को परिवहन विभाग की टीम ने किया सीज

Send Push

Haridwar , 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . अवैध रूप से संचालित एक स्कूल वैन को परिवहन विभाग लक्सर की टीम ने Friday को उस वक्त पकड़ा जब वह स्कूल के बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने के लिए जा रहा था.

मारुति वैन में स्कूल के 15 बच्चे ठोस ठोस कर भर रखे थे. वैन चालक परिवहन विभाग की टीम को देखकर जंगल के रास्ते भागने लगा. टीम ने तत्परता दिखाते हुए वैन का पीछा किया और वैन को बहादुरपुर जट गांव में घेर लिया.

परिवहन विभाग के अधिकारी मुकेश भारती ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके घर पर छोड़ा और उनके परिजनों को हिदायत दी. वैन को कब्जे में लेकर सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई करते हुये वैन को सीज कर फेरुपुर चौकी Police के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक Friday को Haridwar रोड़ पर जियपोता गांव के पास परिवहन विभाग की टीम टीटीओ लक्सर मुकेश भारती के नेतृत्व में वाहन चैकिंग कर रही थी. तभी Haridwar की ओर से एक सफेद रंग की मारुति वैन आई. उसे प्रवर्तन सिपाही कुंदन सिंह व नवीन नेगी ने रुकने का इसारा किया तो वैन चालक टीम को देखकर भागने लगा. टीम ने उसका पीछा किया तो वह कटारपुर चौराहे से बहादरपुर जट गांव की ओर वैन को तेजी से लेकर भाग गया. टीम ने उसका पीछा जारी रखा और बहादरपुर जट गांव में वैन को चालक सहित पकड़ लिया.

टीम ने देखा कि वेन में पंद्रह स्कूल के बच्चे सवार हैं जिनकी हालत गर्मी व पसीने के कारण खस्ता थी. जब टीटीओ मुकेश भारती ने वेन चालक से पूछा तो उसने बताया कि वह बच्चों को शिवडेल स्कूल जगजीतपुर से लेकर आया है. वेन में बैठे बच्चे खबराए हुए थे. टीटीओ ने चैकिंग में तैनात सिपाहियों को अपनी गाड़ी से उतार कर बच्चों को अपनी गाड़ी में बैठाया और उनके घर छोड़ा और परिजनों को सुरक्षा संबंधित हिदायत दी. वहीं टीम वेन को चालक सहित फेरुपुर Police चौकी ले आई. वेन को सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है और चालक राहुल कुमार का लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है.

परिवहन विभाग के अधिकारी टीटीओ मुकेश भारती ने बताया कि अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एक वेन यूके 17 ई 3569 को पकड़ा है, जो एक स्कूल द्वारा संचालित की जा रही थी. वन पर कोई स्कूल गाइडलाइन नहीं थी और ना ही वन के कोई कागज पत्र वेन का टैक्स प्रदूषण सब खत्म था. वेन में 15 स्कूल के बच्चे थे. वेन को नियम के विरुद्ध चलाए जा रहा था. वेन को कब्जे में लेकर सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही कर चीज कर दिया गया है और व चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसमें उसका लाइसेंस निरस्त किया गया है.

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now