भाेपाल, 8 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्योपुर जिले के आवादा थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से तीन श्रद्धालुओं की असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. डॉ यादव ने मंगलवार काे सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा – श्योपुर जिले के आवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुसवाडा में पनवाड़ा माता मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुई दुर्घटना में एक बालक और दो महिलाओं की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दो-दो लाख एवं सभी घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
डॉ यादव ने कहा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. श्योपुर जिले के आवादा थाना क्षेत्र के सुसवाडा गांव के पनवाड़ा माता मंदिर में कल दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर टॉली पलट गयी, जिससे एक बालक और दो महिलाओं की मृत्यु हो गयी है.
गाैरतलब है कि मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हाेकर पलटने से एक मासूम बच्चा और दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि सात लाेग घायल हुए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सभी लोग पनवाडा माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इस हादसे का कारण चालक की लापरवाही और ट्रैक्टर ट्रॉली की तेज रफ्तार बताई जा रही है. चालक रास्ते के एक अंधे मोड़ पर टेक्टर को काबू नहीं कर पाया और बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
अम्बेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शुभकामनाएं
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का दे दिया, उसके बाद जो हुआ वो पति ने भी कभी नहीं सोचा होगा! ㆁ
हिसार में पीएम मोदी ने खोला दिल, सुनाई पुरानी यादों की कहानी!
हज 2025 के लिए सऊदी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जरा सी चूक पर मक्का के एंट्री प्वाइंट से लौटा दिया जाएगा पास
बाप बना बेटी का काल, शादी के ठीक पहले बेटी को 'सुला दी मौत की नींद', मरने से पहले बेटी ने बनाई वीडियो… ㆁ