औरैया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में अयाना थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ग्राम मानपुर निवासी सर्वेश कुमार जयपुर की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. उनके बेटे रुस्तम ने बताया कि वह मां तारावती, भाई अंश और बहन संजना (22) के साथ नोएडा में रहते थे. रुस्तम और संजना दोनों नोएडा की एक चार्जर बनाने वाली कंपनी में काम करते है. दीपावली पर्व मनाने के लिए मां, छोटा भाई और वह sunday को घर आए थे. जबकि बहन संजना मंगलवार को घर आई थी. आज मां और छोटा भाई बाजार चले गए, जबकि वह (रुस्तम) दोस्तों से मिलने गांव में गया था. इस बीच घर पर बहन संजना अकेली थी. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब मां लौटीं, तो उन्होंने देखा कि संजना का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा है.
इस सूचना पर थाना पुलिस ने माैके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां` रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
बिहार चुनाव 2025 के लिए राजद ने घोषित किए स्टार प्रचारक
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन` सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए` आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
आज का मेष राशिफल,17 अक्टूबर 2025 : कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा अवसर मिल सकता है, ग्रह गोचर का मिलेगा इन मामलों में लाभ