जयपुर, 12 अप्रैल . मालवीय नगर थाना पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस से बचने के लिए जेंडर परिवर्तन कर पुरुष से किन्नर बनने जा रहा था. पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने ठिकाने बदलने के साथ ही उसने अपना नाम भी चेतन से बदलकर चेतना रख लिया था. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन चोर चेतन सिंघीवाल (37) निवासी प्रेम नगर आगरा रोड कानोता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपित को साल 2008 में चोरी के मामले में 13 फरवरी 2008 को गिरफ्तार किया गया था, जिसे कोर्ट में पेश कर उसे जेसी भेज दिया था. और कुछ समय बाद जमानत पर बाहर आने के बाद से ही फरार हो गया. उस समय से ही फरार आरोपित चेतन की तलाश की जा रही थी. आरोपित पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने छिपने के ठिकाने बदलता रहता था. साथ ही उसने अपना नाम चेतन से बदलकर चेतना रख लिया था. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि किन्नर समाज में शामिल के लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो गई थी. केवल जेंडर परिवर्तन करवाया जाना शेष था. जिसके बाद वह ऑपरेशन करवाकर किन्नर बन समाज में शामिल हो जाता.
थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि फरवरी 2008 में नकबजनी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने पर जमानत बाहर आ गया था और फिर भाग गया. पुलिस से बचने के लिए वह जयपुर से बाहर चला गया और फिर बार-बार अपने ठिकाने बदल रहता था. जो चार साल पहले जयपुर में आगरा रोड पर हुलिया बदलकर रहने लगा. काफी सालों से फरार होने के कारण पुलिस को उसको पहचाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. बढ़ती उम्र के साथ उसके हुलिया भी बदलाव हो गया और उसको पहचानने वाले पुलिसकर्मियों के भी ट्रांसफर होने के कारण उसको ढूंढना मुश्किल हो गया था. इसके बाद आगरा रोड पर प्रेम नगर में फरार आरोपित चेतन के रहने का पता चला. पुलिस जवानों के जाकर पूछने पर लोग किसी लड़के के रहने से मना कर देते. शक होने पर पुलिस ने आस-पास के लोगों से पहचान करवाई. जानकारी में सामने आया कि पिछले चार साल से किन्नर बनकर रह रही चेतना ही चेतन है. पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
—————
You may also like
काठमांडू में दो करोड़ के अवैध सोने- चांदी के गहने सहित नौ भारतीय गिरफ्तार
Ritlal yadav surrender news: कालकोठरी जाने से पहले कैमरे पर गरजा बाहुबली रीतलाल यादव, जेल में सीने से लगाने को तैयार छोटे सरकार!
आखिर 87 की वहीदा के सामने फेल हो ही गया रेखा का रटा-रटाया अंदाज, बालों में सफेद फूल लगा साड़ी पहन छाईं रहमान
Hyundai Venue: Drive Home with Just ₹2 Lakh Down — All You Need to Know About EMI and Pricing
मौसम आज भी रहेगा खराब, हरियाणा में तेज हवाएं चलने के साथ होगी झमाझम बरसात