नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में आईएनए स्थित बीते 30 अप्रैल को हुए दिल्ली हाट आग्निकांड से प्रभावित 24 शिल्पकारों को पांच-पांच लाख रुपये प्रति स्टॉल की राहत राशि प्रदान की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे। यह जानकारी सीएओ दिल्ली ने शुक्रवार को अपने एक्स अकांउट पर साझा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आग ने केवल स्टॉल नहीं बल्कि अनेक कारीगरों के सपनों और वर्षों की तपस्या को भी क्षति पहुंचाई। यह सहयोग केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि उस भरोसे का प्रतीक है कि संकट की घड़ी में दिल्ली सरकार आपके साथ खड़ी है।
उन्होंने बताया कि प्रभावित शिल्पकारों को दिसंबर 2025 तक नि:शुल्क स्टॉल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकार उन सभी शिल्पकारों के साथ खड़ी है जो अपनी कला से इस शहर को गरिमा, रंग और पहचान देते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
राजद का 'भूरा बाल साफ करो' नारा सामाजिक उन्माद पैदा करता है : नित्यानंद राय
अखिलेश यादव एक समुदाय को खुश करने की कोशिश करते हैं : एसपी सिंह बघेल
जन्मदिन स्पेशल: बॉबी और अक्षय के साथ बॉलीवुड में दी दस्तक, ऐसा रहा अभिनेत्री उर्वशी शर्मा का करियर
अब तक 7.22 लाख युवाओं को मिला रोजगार, देश बनेगा मैन्युफैक्चरिंग हब: प्रल्हाद जोशी
MLC 2025 में MI न्यूयॉर्क की धूम, क्वालीफायर-2 में सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में मारी एंट्री