मुरादाबाद , 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद जनपद में Saturday को छह स्थानों पर आतिशबाजी की दुकानों में बिक्री शुरू हो गई. जोे 20 अक्टूबर तक जारी रहेगाी. दुकानें सजने के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं को परखा.
मुरादाबाद में छह स्थानों पर कुल 206 दुकानें लगेंगी. तीन दिन तक चली नीलामी की कवायद के बाद आतिशबाजी का बाजार शुक्रवार को फाइनल हो गया था. फुटकर दुकानदारों का किराया भी पहले से 15 हजार प्रति दुकान निर्धारित कर दिया गया था. मुरादाबाद में आज से छह स्थानों पर आतिशबाजी का बाजार लग गया है. इन छह स्थलों पर 206 दुकानों की संख्या तय की गई है जिसमें दुकानदार किराए पर दुकान लेकर बिक्री कर रहे है. मंडी समिति, बुद्धि विहार उत्तरी, बुद्धि विहार दक्षिणी, पारकर कालेज, पॉलीटेक्निक की नीलामी हुई थी जबकि ट्रांसपोर्ट नगर में 8 फुटकर दुकानें किराए पर संचालित होंगी. यहां की बोली नहीं लगी. आयुध प्रभारी विनय पांडे के अनुसार सभी स्थानों पर आज 18 से 20 अक्टूबर तक बिक्री होगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
भारत में ईरान के राजदूत डॉ. इराज इलाही का कार्यकाल खत्म, बोले-हमेशा घर जैसा महसूस हुआ
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बस ये शब्द` इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ का नया गाना 'कमाई जा के हम बाहरी' 20 अक्टूबर को होगा रिलीज!
फिलिपींस के मनीला में आग की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत
मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में हर बार हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं: पर्यटन मंत्री