पिछले कई दिनों से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा चल रही है, लेकिन हाल ही में सामने आए वीडियो ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। गोविंदा और सुनीता ने 27 अगस्त को अपने परिवार के साथ बड़े धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत किया। घर पर बप्पा की स्थापना के दौरान दोनों ने एकसाथ पूजा-अर्चना की और सबको यह दिखा दिया कि उनके रिश्ते में दरार की खबरें महज़ अटकलें थीं।
अब इनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि गणपति विसर्जन के मौके पर गोविंदा और सुनीता पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ नाचते-झूमते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने सफेद रंग के ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं, जो इस मौके पर और भी आकर्षक लग रहे हैं। वीडियो में उनका बेटा यशवर्धन भी नजर आ रहा है, जो दोनों हाथों से बप्पा की प्रतिमा उठाए हुए है। पूरा परिवार बप्पा के जयकारों, गणपति बप्पा मोरया के साथ गूंज रहा है।
इस मौके पर हर कोई भावुक और खुश नजर आया। गोविंदा और सुनीता के चेहरे की मुस्कान साफ़ बयां कर रही थी कि वे इस पावन पर्व को पूरे दिल से मना रहे हैं। फैन्स भी इस वीडियो को देखकर बेहद खुश हैं और कमेंट्स में उन्हें ढेरों दुआ दे रहे हैं।
गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी। लंबे समय से दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहे हैं। इनके दो बच्चे हैं, टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। टीना फिल्मों में काम कर चुकी हैं, वहीं यशवर्धन भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
बीमारियों` का काल कही जाती हैं ये सब्जियां इनका सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव
कौन है 23 साल का यह इंजीनियर जिसने छोड़ी 3.36 करोड़ रुपये की नौकरी? लोगों को दिए बड़े पैकेज की जॉब के टिप्स
14 साल हरियाणा से खेलने के बाद वापस गुजरात लौटे हर्षल पटेल
Teachers' Day History: भारत में शिक्षक दिवस के लिए 5 सितंबर को ही क्यों चुना गया? दिलचस्प है वजह
बाढ़ से प्रभावित पंजाब को देखकर दिल टूट गया : शुभमन गिल