Top News
Next Story
Newszop

गुरुग्राम: खेलो इंडिया में ताइक्वांडो में भव्या यादव ने मारी बाजी, जीता गोल्ड मेडल

Send Push

-गुजरात में भव्या के भव्य प्रदर्शन से वजीराबाद में जश्न का माहौल

गुरुग्राम, 21 सितंबर . खेलो इंडिया वूमेन लीग 2024 वडोदरा गुजरात में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गुरुग्राम जिले के गांव वजीराबाद की बेटी भव्या यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे गुरुग्राम जिले का नाम रोशन किया है. भव्या के भव्य प्रदर्शन से गांव वजीराबाद में खुशी का माहौल है गांव लौटने पर भव्या का जोरदार स्वागत किया जाएगा.

भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा महिलाओं को मजबूत बनाने को राज्य स्तर पर खेलो इंडिया के तहत गुजरात के वडोदरा में 19 से 22 सितंबर तक पहले फेज की ताइक्वांडों प्रतियोगिता चल रही है. इस प्रतियोगिता में वजीराबाद गांव के साधारण परिवार में पली भव्या यादव पुत्री सुधीर यादव ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है.

भव्या के पिता सुधीर यादव जोकि भव्या के कोच भी हैं ने बताया कि भव्या में बचपन से ही ताइक्वांडो के प्रति गहरी रूचि रही है. बेटी की इच्छा और रूचि को देखते हुए उसे कोचिंग दी. भव्या ने खेल के दौरान अपनी प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने बताया कि आज परिणाम देश के सामने है कि भव्या ने स्वर्ण पदक जीतकर गुरुग्राम जिले का नाम रोशन किया है.

सुधीर यादव ने बताया कि ताइक्वांडो एक प्राचीन मार्शल आर्ट है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. यह बच्चों के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय रहने, अनुशासन और सम्मान सीखने, और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक शानदार तरीका है.

हरियाणा

Loving Newspoint? Download the app now