इंदौर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के गांधी नगर इलाके में साेमवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक नाबालिग छात्र की दर्दनाक माैत हाे गई। बहन काे बाइक से स्कूल छाेड़ने जाते समय वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की माैत हाे गई, जबकि बहन घायल है। जिसका अस्पताल में ईलाज जारी है। इस घटना का वीडियाे सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आराेपित वैन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार 17 वर्षीय छात्र भविष्य यादव साेमवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से अपनी 13 साल की छोटी बहन भूमिका को बीपी चिल्ड्रन स्कूल छोड़ने जा रहा था। इस दाैरान गायत्री माता मंदिर के पास जब वह सड़क से निकल रहा था, तभी एक मारुति वैन रिवर्स हो रही थी। मारुति वैन ने बाइक काे जाेरदार टक्कर मार दी। टक्कर हाेते ही बाइक सड़क पर फिसलकर गिर गई। भविष्य वैन की चपेट में आ गया और लोहे के पोल से जा टकराया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई जबकि बहन भूमिका दूसरी तरफ गिरी। घटना के बाद वैन का ड्राइवर दोनों को भाटिया अस्पताल ले गया और वहां छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान भविष्य की मौत हो गई। बहन काे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस के ने बताया कि भविष्य को टक्कर मारने वाली वैन और उसके ड्रायवर की तलाश की जा रही है। भविष्य के पिता किराने की दुकान चलाते हैं। परिवार के मुताबिक भविष्य अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
250MP कैमरा और देसी टेक्नोलॉजी! क्या सच में Patanjali ने लॉन्च किया SmartPhone?
पंजाब में 'आप' सरकार पहला बिल धार्मिक बेअदबी का क्यों नहीं लाई : अश्वनी शर्मा
जामनगर में 27 पुलों का निरीक्षण किया गया : नगर निगम आयुक्त
इन 5 चीजों को भूलकर भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, शरीर को चुपके से पहुंचाती हैं नुकसान
मुसलमान बैठकर पानी क्यों पीते हैं? जानें इस्लाम में पानी पीने का सुन्नत तरीकाˈ