फर्रुखाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में शासन की सख्ती के बाद भी भूमि कब्जा, खनन एतिहासिक धराेहराें काे नुकसान पहुंचाने से माफिया
बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला फर्रुखाबाद जनपद में सामने आया है. यहां महाभारत कालीन राजा द्रोपद किले के अवशेषों का अवैध खनन करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की खबर पर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं अधिकारियाें की टीम
ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी और खनन माफिया पर कार्रवाई होना तय हो गया है.
डीएम के निर्देश पर मंगलवार काे तहसीदार रविन्द्र सिंह चाहर, पुरातत्व विभाग से प्रभा पांडे अपनी टीम के साथ थाना कंपिल पहुंची और एसओ कंपिल चौधरी व पुलिस बल के साथ राजा द्रोपद के किले का निरीक्षण किया. लेखपाल रोहित मिश्रा ने किले में खनन काे लेकर कानूनगो के साथ जांच की. मौके पर बुजुर्गों ने बताया कि पहले इस जगह पर एक राजा द्रोपद का बोर्ड लगा था, जिसको दबंगाें ने गायब कर दिया है. वह अब इस किले को नेस्तनाबूत करने में लग गए हैं, जिससे वहां पर प्लाटिंग और मार्केट बना सके. किले में एक गोदाम पहले ही बना ली गई है. जिसको ऋषभ गुप्ता ने बनवाया है और वहीं इस पर मिट्टी खनन करवा रहे हैं. जांच के बाद मुख्यालय पहुंची टीम ने जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
इस मामले में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि खनन व अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar
You may also like

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक

कोलकाताˈ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप﹒

राजाˈ मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला﹒




