Next Story
Newszop

वेंकटेश आयरन फैक्ट्री में मजदूर की मौत, हंगामा

Send Push

image

image

रामगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में वेंकटेश आयरन फैक्ट्री में हुए हादसे में सोमवार को एक मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मुआवजे की रकम को लेकर प्लांट में आंदोलन शुरू हो गया। लगभग सात घंटे तक चले आंदोलन के बाद मुआवजे की रकम 11 लाख रुपये तय की गई। जानकारी के अनुसार भदानीनगर के रहने वाले विजय बेदिया वेंकटेश आयरन प्लांट में मजदूरी करने गया हुआ था। विजय अचानक एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें आनन फानन में रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद भाजपा, आजसू और जेएलकेएम के नेता आंदोलन करने प्लांट परिसर में पहुंच गए। प्लांट के गेट पर शव को रखकर लोगों ने मुआवजे की मांग की। साथ ही गरीब परिवार के भरण पोषण के लिए आश्रितों को नौकरी देने की भी मांग की। प्लांट प्रबंधन ने वार्ता के दौरान 11 लाख रुपये का मुआवजा देने और परिवार के दो सदस्यों को काम पर रखने का आश्वासन दिया है। इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now