हाथरस, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोठी बढ़ार गांव में मंगलवार सुबह युवक की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक दीपावली पर लगाई गई बिजली की झालर उतार रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया. गंभीर हालत में उसे आगरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान ग्राम कोठी बढ़ार निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ रज्जो के बड़े बेटे हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हिमांशु अपने घर की छत पर झालर उतारने गया था. घर के पास लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर हाई टेंशन लाइन के तार गुजर रहे थे. झालर का तार इन हाई टेंशन तारों से छू गया, जिससे हिमांशु को तेज करंट लगा. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग हिमांशु को तत्काल उपचार के लिए आगरा ले गए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिमांशु की उम्र अभी 18 वर्ष पूरी नहीं हुई थी. युवक की मौत से परिवार में शोक का माहौल है. सूचना मिलने पर 112 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंची.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
मेहुल चोकसी को भारत भेजने में कोई कानूनी बाधा नहीं... भगोड़े हीरा कारोबारी को बेल्जियम कोर्ट से तगड़ा झटका
बिहार चुनाव के बीच लालू परिवार पर संकट गहराया, CBI ने दर्जनभर गवाह उतारे मैदान में; 27 अक्टूबर से शुरू होगा ट्रायल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव को मिला युवाओं का समर्थन, खुशी से गदगद हुए सिंगर
भूलकर भी चेहरे की इस जगह पर पिंपल न फोड़ें, सीधा` दिमाग पर होता है असर
AUS vs IND 2025: ग्लेन मैकग्रा बोले – 'केएल राहुल ने तो लगभग हर पोजीशन पर बल्लेबाजी कर ली!' बदलते बल्लेबाजी क्रम पर जताई हैरानी