राजगढ़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम दाताग्राम में ढ़ाई हजार रुपए की उधारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने जाति के बारे अश्लील गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की तो वहीं दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, मारपीट में दोनों पक्ष के 11 लोग घायल हो गए,जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम दाताग्राम निवासी महेन्द्र (45) पुत्र मोहनलाल जाटव ने बताया कि ढ़ाई हजार रुपए की उधारी को लेकर बीती रात गांव का मिथुन पुत्र अमृतलाल सौंधिया, अमृतलाल पुत्र पूरीलाल सौंधिया, उसका भाई कालूराम, धीरपसिंह, फूलसिंह, संतोषबाई और भगवानसिंह सौंधिया जाति के बारे में अश्लील गालियां देने लगे, विरोध करने पर उन्होंने लाठी- डंडों से मारपीट की, जिसमें नवीन, मुन्नीबाई, महेन्द्र, उषाबाई, महेशप्रसाद, लोकेश, निशांत को हाथ-पैर और सिर में चोटें लगी।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं अमृतलाल पुत्र पूरजी सौंधिया ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर महेश जाटव, उसके भाई महेन्द्र, नवीन पुत्र महेश जाटव और हेमराज भिलाला निवासी जूनापानी ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें अमृतलाल, कालूराम, फूलसिंह, मिथुन और धीरपसिंह घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
वित्त वर्ष 2026 में भारत में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 2-5 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान : रिपोर्ट
यूपी : नदियों की सफाई को लेकर अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- पूरे प्रदेश के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद
सड़क से शुरू हुआ सफर, 'सूरमा भोपाली' बन हिंदी सिनेमा में छाए जगदीप
आधार कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड को पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार करे चुनाव आयोग : तेजस्वी
झांसी : किसान की बेटी जिया यादव का भारतीय तैराकी टीम में चयन