ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस वक्त Box Office पर अपना दबदबा बनाए हुए है. 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 16 दिनों के भीतर जबरदस्त कमाई करते हुए आखिरकार 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है. हालांकि कारोबारी दिनों में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने तीसरे Saturday यानी 17 अक्टूबर को Box Office पर करीब 12.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इससे एक दिन पहले 16 अक्टूबर को फिल्म का कलेक्शन 8.5 करोड़ रुपये रहा था. वीकेंड और दिवाली के माहौल का फायदा ऋषभ शेट्टी की फिल्म को साफ तौर पर मिल रहा है. कुल मिलाकर, रिलीज के 17वें दिन तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कलेक्शन 506.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
इस शानदार परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. अब इसकी नजरें विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के रिकॉर्ड पर टिकी हैं, जिसने अब तक 603 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, Box Office पर अब ऋषभ की फिल्म को कड़ी टक्कर देने आ रही है आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’, जो 21 अक्टूबर (दिवाली) के मौके पर रिलीज होगी. —————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
गोल्फ में बेहतर प्रदर्शन के लिए हमें मानसिकता पर काम करना होगा: शुभांकर शर्मा
राज ठाकरे ने चुनाव आयोग पर महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी मतदाता बनाने का लगाया आरोप
H-1B वीजा पर सबसे ज्यादा कौन सी कंपनियां कर रहीं हायरिंग? लिस्ट में सामने आए ये नाम
कुमार सानू: कैसे बने 'किंग ऑफ मेलोडी' और गिनीज रिकॉर्ड धारक?
चीन ने तूफान फेंगशेन के लिए जारी किया अलर्ट