जम्मू, 6 मई . प्रतिबंधित सामग्रियों के अवैध भंडारण और वितरण पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने सोमवार देर शाम नरवाल क्षेत्र से विशेष रूप से राजीव नगर रोड के किनारे स्थित एक गोदाम से लगभग 40 मीट्रिक टन (40,000 किलोग्राम) पॉलिथीन जब्त की.
गोदाम में पूरी तरह से पॉलिथीन से भरा एक ट्रक खड़ा पाया गया साथ ही परिसर के अंदर काफी मात्रा में पॉलिथीन रखी हुई थी. छापेमारी के दौरान टीम को गुटखा पैकेट का बड़ा भंडार भी मिला.
कमिश्नर यादव ने बताया कि जब्त पॉलिथीन सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतीत होती है जो प्रतिबंधित है. हालाँकि इसकी संरचना की पुष्टि के लिए सामग्री को प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए प्रदूषण नियंत्रण समिति को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा दिखने में यह एक बार इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन लगती है लेकिन हम इसकी पुष्टि के लिए प्रयोगशाला के नतीजों का इंतजार करेंगे.
उन्होंने आगे बताया कि गोदाम में मौजूद लोग जेएमसी टीम को देखकर मौके से भाग गए. अब पॉलिथीन के भंडारण और इच्छित वितरण में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है. अधिकारी खेप के स्रोत और इसके इच्छित प्राप्तकर्ताओं की भी जांच कर रहे हैं.
/ रमेश गुप्ता
You may also like
UNSC में हुई पाकिस्तान की फजीहत, क्लोज डोर मीटिंग में ना रिजॉल्यूशन आया ना बयान
Health Tips: गर्मी के मौसम में रोजाना करें एक संतरे का सेवन, सेहत को मिलेंगे ये गजब के फायदे
राजस्थान के इस जिले में तम्बाकू उत्पादों के खिलाफ खोला मोर्चा, बिना लाइसेंस बेचने वालों पर 1 लाख का जुर्माना और 7 साल की सजा
06 मई, Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से
हमें तैयार रहने की जरूरत, भारत पाक पर करेगा कार्रवाई: संजय निरुपम