सिलीगुड़ी,12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आशीघर चौकी पुलिस ने न्यू पालपाड़ा और शारदा मोड़ में हुई छिनतई के मामलों में एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अनिल डोम है। वह एनजेपी संलग्न इलाके निवासी है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक बाइक और लूटे गए सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।आशीघर चौकी पुलिस ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी पप्पू सिंह के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड संख्या 38 के न्यू पालपाड़ा इलाके में सोना साफ करने वाला पाउडर बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पांच जुलाई को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों के नाम पंकज साव, पांडव कुमार, शंभू साव और गुड्डू मंडल है। सभी बिहार के निवासी है। आरोपियों के पास से एक बाइक जब्त की गई थी। इस दौरान पुलिस को सबूत मिला कि आरोपित उसी दिन
शारदा मोड़ इलाके में हुई छिनतई की घटना में भी शामिल थे। बाद में पुलिस ने चोरों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ किया। इस दौरान उनके सहयोगी अनिल डोम का नाम सामने आया। जिसके बाद बीती रात अनिल डोम को भी एनजेपी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पुलिस ने एक अन्य बाइक और सोने के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
मथुराः अमृत सेवा महोत्सव में दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम
कांवड़ियों की सुरक्षा पर डीएम सख्त: अधूरे पुल पर जताई नाराजगी
थाना समाधान दिवस पर सुनी गईं 230 शिकायतें, 27 मामलों का मौके पर निस्तारण
पशुपालन और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सतत प्रोत्साहन दे रही योगी सरकार
छह वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत करने वाला पाॅस्को एक्ट में गया जेल