गिरिडीह, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा है कि अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि झामुमो Bihar विधानसभा चुनाव 2025 नहीं लड़ेगा.
मंत्री ने कहा कि एक राजनीतिक दल के रूप में पड़ोसी राज्य में झामुमो यदि चुनाव नहीं लड़ रहा है तो उसके पीछे Bihar के महागठबंधन के अगुवा राजनीतिक दलों की धूर्तता जिम्मेदार है. Chief Minister ने कहा कि इंडी गठबंधन ने झामुमो को नुकसान पहुंचाया है.
मंत्री Monday को गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि Bihar विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज ही समाप्त हो गयी है. बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि झामुमो के Bihar विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव लड़ने की मंशा पर पानी फेरा गया है और Bihar में झामुमो समर्थकों के साथ भी बड़ा धोखा किया गया है. हम इस बात से बहुत आहत हैं कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में गंठबंधन में झामुमो की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास नहीं किया और निश्चित रूप से राजनीतिक चालबाजी और धूर्तता की वजह से यह परस्थिति बनी है.
मंत्री ने कहा कि झामुमो जैसा बड़ा राजनीतिक दल जो Bihar चुनाव के भागीदारी नहीं कर पा रहा है और इसके लिए दोनों गठबंधन के दलों को इसके लिए पूरी तरह से दोषी मानता है.
उन्होंने कहा कि वे गंठबंधन धर्म पालन करने के लिए राजद के साथ-साथ कांग्रेस को भी दोषी मानते हैं. उन्होंने कहा कि यदि Jharkhand में यह गंठबंधन मजबूती के साथ चल रहा था तो Bihar के चुनाव में झामुमो का भागीदारी के लिए कांग्रेस की ओर से भी प्रयास नहीं हुआ. निश्चित तौर पर चुनाव परिणाम क्या आएंगे. यह भविष्य के गर्त में है, लेकिन जिस Bihar चुनाव में झामुमो एक मजबूत भूमिका निभा सकता था. उसे राजनीतिक षडयंत्र के तहत बाहर किया गया. झामुमो, इसकी भर्त्सना करता है.
उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस को गंठबंधन धर्म का ख्याल रखना चाहिए था, क्योंकि 2020 हो या इससे पहले हर बार झामुमो ने राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन धर्म निभाया है. झामुमो कभी भी धर्म से बाहर नहीं गया. राजद के एक विधायक जीतने के बावजूद पांच साल तक मंत्री बनाकर रखा. लेकिन Bihar चुनाव में इसी राजद ने झामुमो को दरकिनार कर दिया. साथ ही कांग्रेस ने उसका साथ दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पत्नी या गर्लफ्रेंड… किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब` दो….
देवर पर फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया कमरे में,` कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…
गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की? यहां` बिना 1रुपए खर्च करें पता लगा सकते हैं
जुबीन गर्ग की मौत पर राजनीति बंद करे विपक्ष : भाजपा
फारबिसगंज से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास ने भरा नामांकन