रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि राज्य में सत्ता से बाहर होकर भाजपा दुखी हैै, इसलिए हर मुद्दे पर जनता के बीच भ्रम फैला रही है।
विनोद पांडे ने यह बातें नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की बातों पर प्रति प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को कही। उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वह समानांतर सरकार चलाने की सपने से बाहर निकलकर राज्य के विकास में सहयोग करे।
पांडेय ने सूर्या हांसदा प्रकरण को लेकर भाजपा के रुख को आदिवासी समाज का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू पहले ही सूर्या हांसदा के आपराधिक जीवन का पूरा विवरण सार्वजनिक कर चुके हैं। ऐसे व्यक्ति को सामाजिक कार्यकर्ता बताना भाजपा की साजिश है। भाजपा नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सूर्या पर दर्ज 24 से अधिक मुकदमों का सच क्या था और क्या अवैध खनन और तस्करी में उनकी संलिप्तता रही है।
नगड़ी भूमि विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूर्ववर्ती सरकारों का था। अब हेमंत सरकार के खिलाफ, आधे-अधूरे तथ्यों के आधार पर किसानों को भड़काने की कोशिश हो रही है। भाजपा के पास न तो जनादेश है और न ही कोई ठोस मुद्दा। कभी सीबीआई का सहारा तो कभी भूमि विवाद का बहाना बनाकर जनता को गुमराह करना ही उनकी राजनीति रह गई है। यदि भाजपा वास्तव में आदिवासी हितैषी है तो केंद्र सरकार से राज्य का बकाया खनिज राजस्व, विशेष पैकेज और एमएसपी की गारंटी की मांग क्यों नहीं करती।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बलरामपुर जिला अस्पताल की लापरवाही से निमोनिया पीड़ित मासूम बच्ची की माैत
'जिंदगी बर्बाद कर दूंगी...', अर्शी खान 3 लाइन बोलकर मिला था 'बिग बॉस 11', खेसारी संग काम करने का था खराब अनुभव
iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro: फीचर्स में दम, मगर कौन है असली किंग?
Jolly LLB 3 Trailer: 1 केस, 2 जॉली... कॉमेडी के साथ कलेश भी, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म का दमदार ट्रेलर
AFG vs HK, Asia Cup 2025: बाबर हयात ने सिर्फ 39 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Rohit Sharma का महारिकॉर्ड