जयपुर/कोटा, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . कोटा रेलवे स्टेशन पर Saturday की रात को नेशनल लेवल के तीरंदाजी खिलाड़ी की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के गेट पर खड़ा था. उसे खाना लेने के लिए स्टेशन पर उतरना था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया. चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने से उसकी मौत हो गई.
जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल डालचंद ने बताया कि मृतक की पहचान अर्जुन सोनावाने (20) के रूप में हुई है. जो नासिक (Maharashtra) का रहने वाला था. अर्जुन अपनी पूरी टीम और कोच के साथ शकूरबस्ती–मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहा था. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर धीमी गति से पहुंची, टीम के सदस्यों के साथ अर्जुन भी उतरने के लिए गेट पर आ गया था. इसी दौरान अर्जुन का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. अर्जुन ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला.
गंभीर रूप से घायल अर्जुन को तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. sunday को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव कोच और साथी खिलाड़ियों को सौंप दिया. मृतक खिलाड़ी बठिंडा (Punjab) में हमारा आर्चरी का टूर्नामेंट था. जो 31 अक्टूबर को खत्म हो गया था. इसके बाद वह अपने साथी और कोच के साथ Maharashtra के लिए निकले था. अर्जुन ग्रेजुएशन कर रहा था. पिछले 5 सालों से तीरंदाजी कर रहा था. 8 बार नेशनल खेल चुका था. स्टेट और नेशनल टूर्नामेंट में 8 बार गोल्ड मेडल जीत चुका था.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

Anil Ambani ED Action: अनिल अंबानी पर गिरी सबसे बड़ी गाज... ₹7545 करोड़ की कुर्की, डीएकेसी पर लगा ताला, उबर पाने के सारे रास्ते बंद?

हेलीकॉप्टर वाली विदाई: बुलंदशहर से चौपर पर आया दूल्हा, नोएडा से उड़ा ले गया दुल्हनिया, पूरा किया सपना

बिहार चुनावः लालू यादव के रोड शो पर चिराग के सवाल, पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी की आपत्ति

बिहार चुनाव: गौड़ाबौराम से प्रत्याशी अफजल अली के नामांकन वापस नहीं लेने पर राजद ने पार्टी से किया निष्कासित

पंजाब सीएम के मुक्तसर साहिब दौरे पर भ्रामक खबरें, सरकार ने किया खंडन




