– जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने की संयुक्त कार्रवाई
भोपाल, 1 मई . कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर भोपाल जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बिशनखेड़ी में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में जेसीबी से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को हटाया गया.
यह भूमि ग्राम बिशनखेड़ी, पटवारी हल्का नंबर-10 में स्थित है, इसमें खसरा क्रमांक 14/2 रकबा 1.00 हेक्टेयर और खसरा क्रमांक 15/2 रकबा 0.652 हेक्टेयर पर शुभम साहू पुत्र जमना प्रसाद एवं नजमा पत्नी हसीन खां द्वारा कब्जा किया गया था, जिसकी अनुमानित सरकारी कीमत लगभग 1 करोड़ 9 लाख रुपये आँकी गई है.
इसके अतिरिक्त खसरा क्रमांक 139, रकबा 0.600 हेक्टेयर पर जियाबाई पत्नी दौलत सिंह, गोपाल सिंह, पवन, एवं हेमराज पुत्रगण दौलत सिंह द्वारा भी अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी सरकारी कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और अवैध प्लॉटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और आमजन को भी चेतावनी दी गई है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने से बचें.
तोमर
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने सनी देओल की 'जाट' को दी पछाड़, विदेशों में भी पिलाया है पानी
चकोरी की खेती से 7 करोड़ रु कमा रहे गाँव वाले, ना जंगली जानवर, ना चोरो की झंझट, जानिये 1 एकड़ में लागत और कमाई 〥
अब बरसेगा धन- माता लक्ष्मी इन 4 राशि को देंगी अपार सफलता, खुशियों से भर जाएगी ज़िंदगी
जैसलमेर से गिरफ्तार हुआ पाकिस्तानी जासूस
New Rajdoot 350 Rumored to Launch by March 2026: Price, Features, and Expected Mileage Revealed