दुमका, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर मसलिया थाना क्षेत्र के गबरामोड़ के पास sunday की देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के बेलियाडीह गांव निवासी विकास राणा (25) और बिशु राणा (40) के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों युवक अपनी ग्लैमर बाइक नंबर (जेएच 04 जे 7105) से दुमका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दुमका की ओर से जा रही अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि विकास राणा पेशे से चालक था और बिशु राणा उसके रिश्तेदार थे. दोनों किसी जरूरी काम से दुमका जा रहे थे. मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन से पहुंच स्थिति पर नियंत्रण पाने में जुटे है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

शहनाज गिल संग थिएटर में हुई धक्का-मुक्की, लोगों ने काटी च्यूटियां, गिप्पी ग्रेवाल ने लिए मजे- ये कैसा प्यार है

सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा — 'मैं कुरान की कसम खाता हूं, गठबंधन की बात पूरी तरह झूठ है'

Anta Assembly seat: मतदान कल, आज डोर टू डोर घरों पर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे प्रत्याशी

बिकने जा रही है व्हर्लपूल इंडिया, मुकेश अंबानी ने भी दिखाई थी दिलचस्पी, जानिए कौन है खरीदार

बेटी कीˈ पहली जॉब से खुश था पिता, फिर हाथ लगी बॉस की चिट्ठी तो भड़क गया, छुड़वा दी नौकरी﹒




