राजगढ़,11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के जूना मौहल्ले में रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते बंद कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात जूना ब्यावरा निवासी संजय(48) पुत्र रमेश गिरि ने बंद कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति शराब पीने का आदी था। घटना के दौरान घर में वह अकेला था। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव
इंडी अलायंस घमंडियों का गठबंधन है : अजय आलोक
विंबलडन 2025 : ब्रिटेन के कैश-ग्लासपूल की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल का खिताब
राजस्थान: बूंदी चिकित्सा विभाग को मिली 'सौर' ऊर्जा की सौगात, बिजली कटौती से मिलेगी राहत