Top News
Next Story
Newszop

बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में युवक ने गंवाई जान

Send Push

Ghaziabad , 19 सितंबर (Udaipur Kiran) . मसूरी थानाक्षेत्र में Thursday को गंगनहर पटरी पर Railwayपुल के पास बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. युवक ने गंगनहर पर रेल अंडरपास से निकलते ही नहर की पटरी पर एक बुजुर्ग को पड़े देखा तो उन्होंंने मदद के लिए बाइक रोक ली. एक भाई ने बाइक से उतरकर तुरंत बुजुर्ग को सहारा देकर उठाया और उन्हें खड़ा करने के बाद पीछे हुआ तो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. युवक ने एचटी लाइन का करंट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया.

नाहल गांव के प्रधान तसव्वुर चौधरी ने बताया कि नाहल में रहने वाले जुल्फिकार का पुत्र कैफ अपने चचेरे भाई राशिद के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था. तभी उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग एचटी लाइन की चपेट में आकर चोटिल हुए या फिर किसी और वजह से घायल हो गए और वह तड़प रहे थे. बाइक सवार कैफ और राशिद बुजुर्ग को तड़पते देखकर मदद के लिए रूके थे. बुजुर्ग को उठाकर खड़ा करने के बाद ही कैफ की गर्दन में पीछे से 11 हजार वोल्ट का तार टच हो गया. तार टच होते ही कैफ को जोरदार करंट लगा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में मौके पर पहुंची Police ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर होने के कारण बुजुर्ग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

घटना के बाद मसूरी थाने में मौजूद नाहल मदरसे के शिक्षक अनीस ने बताया कि 11 हजार वोल्ट की लाइन काफी समय से लटकी हुई थी. इस मामले में उन्होंने खुद दो बार विद्युत निगम के जेई से शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई और हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मसूरी गांव के लोगों ने भी शिकायत की थी. मौके पर मौजूद नाहल गांव के प्रधान ने भी हादसे के लिए बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कई बार बिजली विभाग से तार ढीले होने की शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now