हमीरपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । । मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने रविवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव भटेड़ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी व्यक्तिगत, सामाजिक और विकास संबंधी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। मौके पर ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई समस्याओं के समाधान के निर्देश जारी किए। गांववासियों ने सुनील शर्मा बिट्टू के समक्ष एंबुलेंस रोड, सामुदायिक भवन, श्मशान घाट के रास्ते और कई अन्य समस्याएं एवं मांगें रखीं। सुनील शर्मा बिट्टू ने मौके पर ही अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर गांव के लिए एंबुलेंस सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण और श्मशान घाट के लिए उचित रास्ता बनाने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को शीघ्र ही शुरू कर, समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। अपने संबोधन में सुनील कुमार बिट्टू ने कहा कि लोकतंत्र जनता की सहभागिता से ही मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि आज कुछ नेता पैसे की ताकत के बल पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जनता को ऐसे प्रलोभनों में नहीं आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर देश, प्रदेश और अपने गांव के हित में निर्णय लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता के नेता हैं और जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भटेड़ गांव समेत पूरे क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और वह स्वयं हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं। सुनील शर्मा बिट्टू ने लोगों से आह्वान किया कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे बेहिचक उनसे संपर्क करें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंच सके और गांव तरक्की की ओर बढ़े।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
मानसून और कला का संगम बना 'रंग मल्हार' : मिट्टी के तवे पर सजीं सौ से अधिक अनूठी कलाकृतियां
कोटा रेल मंडल ने मानसून में सुचारु रेल संचालन के लिए किये व्यापक प्रबंध, संरक्षा पहली प्राथमिकता
जयपुर जक्शन के पास बीच सड़क बना 15 फीट गहरा गड्ढा, निगम अधिकारी जुटे दुरुस्त करने में
इस्लामाबाद में अवैध कॉल सेंटर से पांच विदेशी नागरिकों समेत 65 लोग गिरफ्तार
मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में विकास के मुद्दों पर की चर्चा