– 50 कैमरों में दूरदर्शन महाकुम्भ की दिव्यता, भव्यता को करेगा कैद
– प्रसार भारती के अध्यक्ष ने अधिकारियो संग किया महाकुम्भ की बैठक
प्रयागराज, 09 नवम्बर . संगमनगरी पहुंचे प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ संग बैठक कर महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए आकाशवाणी, दूरदर्शन और डीडी न्यूज़ की कवरेज एवं लाइव प्रसारण पर चर्चा की.
यह जानकारी शनिवार को जिला सूचना कार्यालय ने देते हुए बताया कि प्रसार भारती के अध्यक्ष ने दूरदर्शन से बात करते हुए बताया कि तीर्थराज प्रयाग में जनवरी से लगने वाले महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने के लिये दूरदर्शन, आकाशवाणी और डीडी न्यूज़ की सहभागिता रहेगी. उन्होंने बताया दूरदर्शन आकाशवाणी के साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ग्लोबल न्यूज एजेंसी के माध्यम से साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और सनातन परम्पराओं से जुड़ी खबरों को लगभग 50 कैमरों में कैद करके पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.
दिल्ली से आए दूरदर्शन के अधिकारियों ने महाकुम्भ के अधिकारियों के समक्ष कवरेज एवं लाइव प्रसारण की अपनी बात रखी और डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई. मंडलायुक्त ने धर्मनगरी के बारे में अवगत कराया और बताया कि तीर्थराज धार्मिक नगरी है यहां से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर अपने चैनल के माध्यम से दिखा सकता है.
वहीं मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने आकाशवाणी दूरदर्शन और डीडी न्यूज़ को आश्वस्त किया कि प्रसार भारती को जो भी संसाधन मेला प्राधिकरण से चाहिए उसकी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. हर सुविधा प्रदान किया जाएगा. जिससे तीर्थराज प्रयाग में आने जाने वाले स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं एवं संत महात्माओं की दिनचर्या का प्रसारण करके यहां की दिव्यता और भव्यता सरकार की मंशा अनुसार प्रचार-प्रसार कर सके.
बैठक मे प्रेम प्रकाश शुक्ला महाकुम्भ नोडल अधिकारी, अभिषेक अग्रवाल डीडीजी, अनिल श्रीवास्तव एडीजी प्रसार भारती, रमेश सिंह चौहान डिप्टी डायरेक्टर दूरदर्शन, प्रयागराज दूरदर्शन केंद्र हेड, अभिषेक तिवारी, हर्षित श्रीवास्तव सलाहकार दूरदर्शन/आकाशवाणी और उमाशंकर गुप्ता, डीडी न्यूज़ रिपोर्टर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले Arjun Tendulkar ने बरपाया कहर, पहली बार किया ऐसा
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने 5000 रुपये की स्टाइपेंड, अंतिम तिथि 15 नवंबर
UPSC Recruitment 2024: बिन परीक्षा दिए ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, हाथ से ना जानें दें मौका
NCP के बंटने की कहानी 'नवाब' की जुबानी, क्या चुनाव के बाद अजित पवार और शरद पवार आयेंगे एकसाथ ?
कप्तान गुरप्रीत ने 'पीढ़ी में एक बार आने वाले खिलाड़ी' संदेश झिंगन की राष्ट्रीय टीम में वापसी की सराहना की