बलिया, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
बलिया के मशहूर रंगकर्मी तथा प्रतिष्ठित साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था संकल्प के निदेशक आशीष त्रिवेदी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया है।
आशीष की टीम ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन में नाटक ‘शबरी के राम’ प्रस्तुत किया था। आशीष को मिले इस सम्मान से जिले भर में हर्ष है।
आशीष त्रिवेदी ने बताया कि 14 अगस्त को राजभवन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित समारोह में नाटक ‘शबरी के राम’ की प्रस्तुति की सबने सराहना की थी। जिसमें सम्पूर्ण टीम ने अपने उत्कृष्ट अभिनय, सृजनात्मक प्रस्तुतीकरण एवं सामूहिक समन्वय के माध्यम से नाटक प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी अर्जित की है।
आशीष को मिले प्रशस्ति पत्र में लिखा गया है कि इस नाटक में प्रतिभागिता हेतु आशीष को सम्मानित किया जाता है। राज्यपाल की ओर से कहा गया है कि आशीष त्रिवेदी की यह उपलब्धि न केवल इनके कला कौशल की पहचान है, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों एवं टीम भावना को भी उजागर करती है। आशीष त्रिवेदी ने जैसे ही अपने सम्मान पत्र को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया, लोगों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
64 साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना कीमतˈ जान नहीं होगा यकीन
दोनों के साथ अच्छा नहीं हुआ... श्रेयस अय्यर-यशस्वी जायसवाल के लिए छलका रविचंद्रन अश्विन का दर्द, यूं सिलेक्टर्स पर बरसे
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए क्योंˈ डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं
1972 का वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, भारत की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम
टाटा मोटर्स ने छह साल बाद दक्षिण अफ्रीका के यात्री कार बाजार में फिर से कदम रखा