– इंदौर में इस साल अब तक मिल चुके हैं पांच मरीज
इंदौर, 23 मई . इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के फिर दो नए मरीज मिले हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर पर आइसोलेट किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री भी मिली है. इन्हें मिलाकर शहर में इस साल अब तक कोरोना के पांच मरीज मिल चुके हैं.
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों नए मरीज 30 और 35 वर्ष के युवक हैं. उन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत के बाद प्राइवेट लैब में जांच कराई थी. इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं. इनके फिर से एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे.
इसके पूर्व अप्रैल में कोरोना के दो मरीज मिले थे. इनमें एक युवक था, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला थी. दोनों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. दोनों को अलग-अलग बीमारियां भी थी. इनमें से महिला की किडनी और बीमारियों के चलते मौत हो गई थी. इसके अलावा एक अन्य पॉजिटिव मरीज मिला था. इस तरह इस साल अब तक कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज मिले हैं.
तोमर
You may also like
श्रीकांत रविवार को फाइनल में ली शि फेंग से भिड़ेंगे
Admit Card- NTA ने CUET की 26 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड
Admit Card 2025- RPSC इस दिन जारी करेगा APO मेंस परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानिए कब से हैं एग्जाम
SBI clerk Mains रिजल्ट 2025 जल्द ही होगा जारी, जानिए कैसे करना है चेक
“अप्रैल में ही बता…”, विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर अजीत अगरकर ने किया बड़ा खुलासा