Next Story
Newszop

सिरमौर में बारिश का कह, 105 करोड़ से अधिक का नुकसान, नदी नाले उफान पर

Send Push

नाहन, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में पिछले दो दिन से लगातार मुसला धार बारिश हो रही है। कहीं-कहीं पर तो इतनी तेज बारिश हुई कि ग्रामीणों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया। भारी वर्षा के कारण जगह-जगह भूस्खलन, सड़कें धंसने और नालों में उफान से हालात बिगड़ गए हैं। जिला भर में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है।

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार अभी तक करीब 105 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को हुआ है। उन्होंने कहा कि शाम तक पूरी रिपोर्ट आने के बाद नुकसान का सटीक आकलन किया जाएगा। लगातार हो रही बारिश से 136 सड़कें बंद पड़ी हैं, जिनमें शिलाई क्षेत्र को जोड़ने वाला एनएच-707 भी कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है। इसके अलावा 20 पेयजल योजनाएँ प्रभावित हुई हैं, जबकि 1235 बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित है।

नौहराधार क्षेत्र से एक दुखद समाचार भी सामने आया है। यहां भूस्खलन की चपेट में आने से शीला नामक महिला की मौत हो गई। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मलबे से बरामद कर लिया है। वहीं, जिले के अन्य हिस्सों में पशुधन को भी नुकसान पहुंचा है। इसी बीच पांवटा साहिब उपमंडल में गिरि नदी का जलस्तर बढ़ने से बागरण बस्ती में भूमि कटाव शुरू हो गया था। स्थिति गंभीर होने पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और बस्ती को खाली करवाया।

डीसी प्रियंका वर्मा ने बताया कि जिला के सभी एसडीएम और राजस्व विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। जैसे-जैसे रिपोर्टें आ रही हैं, इन्हें संकलित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से नदियों-नालों के किनारे न जाएं

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now