कैथल, 15 अप्रैल . जनपद के गांव चंदाना के पास तितरम मोड के नजदीक एक किसान के खेत में पड़ी हुई लाखों रुपये जलकर राख हो गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियाें को आग बुझाने के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पडी मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं दूसरी तरह इस घटना में किसी के हताहत या जानी नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी अनुसार कैथल शहर के चंदाना गांव के समीप तितरम चौंक के पास एक किसान जोकि पराली के कूप बनाकर अपना कारोबार पिछले कई सालों से कर रहा है. अचानक ही उसकी जमीन पर रखी हुई पराली के कूपों में आग लग गई. देखते ही देखते यह आग इतनी भयानक हो गई कि फायर बिग्रेड की दर्जनों गाडियां भी इस आग पर काबू नहीं पा सकी.
आस पास के गांवों के लोगों ने व इस क्षेत्र के समीप रहने वालों ने भी इस आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर लाखों रूपए मूल्य की पराली रखी हुई थी. जो जलकर राख हो गई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
रात में बिस्तर पर तूफान मचाने के लिए रोज़ खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, पार्टनर कहेगा- “क्या सुख मिला!”
दिल्लीवाले ध्यान दें! बारापूला पर 10 दिन रहेगा डायवर्जन, ट्रैफिक से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
इन 5 सब्जियों को जहर बना देता है प्रेशर कुकर, पकाने से पहले जान लें ये बातें. वरना धड़ाम से गिरेगा शरीर
मजेदार सवाल जो आपकी सोच को चुनौती देंगे
बंजर जमीन पर शीशम की खेती: कमाई का सुनहरा अवसर