– राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचेंगे पचमढ़ी
भोपाल, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh में कांग्रेस द्वारा पार्टी के सभी 71 जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए पचमढ़ी के एमपीटी होटल हाइलैंड सहित अन्य होटलों में आज (sunday ) से 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 11 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी एक दिन शामिल होंगे. उनका 8 से 10 नवंबर के बीच आगमन संभावित है. राहुल गांधी Bihar चुनाव के पहले चरण के मतदान (6 नवंबर) के बाद पचमढ़ी पहुंचेंगे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकांत पांडे ने बताया कि शिविर में राहुल गांधी और खड़गे का आने का कार्यक्रम जारी हो चुका है, लेकिन तय तारीख जल्द घोषित होगी. राहुल गांधी इस दौरान जिलाध्यक्षों को न केवल संबोधित करेंगे, बल्कि उनसे वन-टू-वन भी करेंगे. जिसमें वे जिले की सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों, चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर बात कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के तुरंत बाद 60 दिनों का प्रोग्राम घोषित किया जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कांग्रेस कमेटी और वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा. इसके लिए सभी नेताओं, पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्ष 10 दिनों तक पचमढ़ी में रहकर प्रशिक्षण लेंगे. इस दौरान अलग-अलग एक्सपर्ट्स डेली रूटीन, पब्लिक डीलिंग, बूथ मैनेजमेंट, कैडर मैनेजमेंट से लेकर चुनौतियां और भविष्य की रणनीति सिखाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन राव, सांसद और पूर्व आईएएस अफसर शशिकांत सैंथिल, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और हरीश चौधरी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जीतू पटवारी जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like

Apple Car Key: iPhone से स्टार्ट होगी आपकी कार, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

यामी गौतम की 'हक' के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शाह बानो के कानूनी उत्तराधिकारी, बैन की मांग के साथ मेकर्स पर लगाया आरोप

पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था पानवाला… सालभर में जोड़े 1 लाख के सिक्के, ज्वेलर ने बिना गिने थमा दी सोने की चेन!

शिलाजीतˈ का बाप है ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान﹒

नींबूˈ का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए﹒




