जौनपुर, 24 अप्रैल . मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष (एसओ) विनोद मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में थानाध्यक्ष एक युवक को खंभे से बांधकर पट्टे से पीटते दिख रहे हैं. बुधवार को इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
एसपी ने गुरुवार काे बताया कि जांच में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके आधार पर पीड़ित युवक ने किसी काम के लिए थानाध्यक्ष को पैसे दिए थे. काम न होने पर जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हाेंने उसे खंभे में बांधकर बेरहमी से पीट दिया. उन पर यह पहला आरोप नहीं है. इससे पहले बदलापुर में अपने कार्यकाल के दौरान भी विनाेद मिश्रा पर धन उगाही के आरोप लगे थे. मुंगरा बादशाहपुर में भी कई लोगों ने उन पर पैसे लेने का आरोप लगाया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनकी जगह मुंगरा बादशाहपुर थाने की कमान दिलीप सिंह को सौंपी गई है.
——————-
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
भारत हर आतंकवादी की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और सजा देगा : पीएम मोदी
सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर लाडली सारा का प्यार भरा मैसेज, शेयर की बचपन की तस्वीरें
यह हमला न केवल हिंदुओं या पर्यटकों पर, बल्कि पूरे देश पर हमला है : बीवाई विजयेंद्र
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं आपके घर में है वास्तुदोष, तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ♩
राजस्थान के इस जिले में ठंडक के चक्कर में अस्पताल पहुंचे 6 लोग, कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद अचानक बिगड़ी तबियत