जीआरपी-आरपीएफ की मदद से सुरक्षित हुआ प्रसव
अनूपपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने मौके पर ही महिला की डिलीवरी में मदद की, जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय रेशुमा बिजुरी से अनूपपुर आ रही थीं. ट्रेन के अनूपपुर स्टेशन पहुंचते ही उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी. तुरंत आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने महिलाओं की सहायता से स्टेशन पर ही सुरक्षित प्रसव कराया, जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं. इसके बाद डिलीवरी के बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया. जहां एम्बुलेंस पायलट कैलाश गुप्ता और रेलवे विभाग के कर्मचारियों की मदद से रेशुमा को नवजात शिशु के साथ अनूपपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के परिजनों ने आरपीएफ और जीआरपी पुलिस सहित रेलवे विभाग को सुरक्षित प्रसव कराने पर धन्यवाद दिया हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकता ये 2` महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' बनाम 'अनुपमा' की तुलना पर बोलीं स्मृति ईरानी – “अगर आपमें 25 साल तक याद किए जाने की काबिलियत है, तभी करें कॉम्पिटिशन”
मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच ये आपके` घर में कभी नही आएंगे अगर इन मेहमानों की विदाई इन अद्भुत उपाय से करोगे तो जरूर पढ़े
13 साल पहले मांगी थी 1500 की रिश्वत, ACB कोर्ट ने सरकारी अधिकारी को सुनाई ये सजा