– Chief Minister ने जबलपुर में बीएपीएस के दो बड़े शिक्षा प्रकल्पों का किया शुभारंभ
भोपाल, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि संस्कार से ही जीवन में बदलाव आता है. हमारी सनातन संस्कृति अद्भुत है. भारत को सदैव विश्व गुरु के रूप में दुनिया देखती आई है. भारत में ही अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने की समस्त संभावनाएं निहित है. उन्होंने ने बीएपीएस संस्था के वैश्विक प्रयासों की सराह करते हुए कहा कि अबूधाबी में बना भव्य बीएपीएस हिंदू मंदिर अद्भुत है. उनके प्रमुख महंत का जबलपुर का होना हम सभी प्रदेशवासियों के लिये गौरव की बात है.
Chief Minister डॉ. यादव मंगलवार शाम को जबलपुर में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा आयोजित जीवन उत्कर्ष महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने महोत्सव में बीएपीएस के दो पाठयक्रम ‘चलो बनें आदर्श’ और ‘इंटीग्रेटेड पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स’ (आईपीडीसी) का शुभारंभ किया. इन पाठयक्रमों का उद्देश्य स्कूली बच्चों और युवाओं को संस्कार और जीवन मूल्यों की शिक्षा देना है. महोत्सव में मंगलायन यूनिवर्सिटी और रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर्स ने कोर्स से संबंधित एमओयू का आदान-प्रदान किया.
Chief Minister ने कहा कि देवालयों में दिव्य कल्पनाओं को साकार होते देखा जा सकता है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि बीएपीएस जैसी संस्थाएं हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं. मुख्यामंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वामीनारायण संस्था दुनिया को पहचानने और स्वयं को जानने के लिये आम व्यक्ति का प्रशंसनीय मार्गदर्शन कर रही है.
उन्होंने बीएपीएस का परिवर्तन की यात्रा का Madhya Pradesh से शुभारंभ करने के लिए संस्था का अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि संस्कारधानी जबलपुर को ईश्वर और माँ नर्मदा ने परम सौभाग्य दिया है, जिसकी बदौलत आज संस्था के द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों की शुरूआत यहां से की जा रही है. यहाँ आने से केवल एक दैवीय आशीर्वाद ही नहीं मिलता, बल्कि यहाँ से जाने वाले जन्म-जन्मांतर तक महंत स्वामियों से भी दुनिया भर के संतों का आशीर्वाद मिलता है. यहाँ के वातावरण में एक ऐसी ऊर्जा है जो हमें निरंतर प्रेरित करती है. साथ ही कहा कि आज़ादी के अमृत काल में हमें वही आत्मविश्वास मिला है जो आत्मबल हमारे भीतर भगवान ने रखा था, वही अब पुनः प्रकट हो रहा है.
अब Madhya Pradesh में भी हुई शुरुआतबीएपीएस संस्था के वरिष्ठ संत पूज्य ज्ञानानंद स्वरूप स्वामी ने प्रकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि ‘चलो बनें आदर्श’ प्रकल्प वीडियो के माध्यम से प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों में बचपन से ही जीवन मूल्यों की सुदृढ़ आधारशिला रखता है. यह प्रोजेक्ट पहले से ही Gujarat, Maharashtra, Punjab, Himachal Pradesh और Rajasthan सहित पांच राज्यों की 23 हजार शालाओं में सफलतापूर्वक चल रहा है, जिसका लाभ 45 लाख से अधिक विद्यार्थी ले रहे हैं.
बीएपीएस संस्था के वरिष्ठ संत पूज्य ज्ञानानंद स्वरूप स्वामी ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ‘इंटीग्रेटेड पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स’ (आईपीडीसी) का भी शुभारंभ किया है. यह कोर्स युवाओं को नकारात्मकता, मोबाइल की लत, नशीले पदार्थों और डिप्रेशन जैसे संकटों से निकालकर उन्हें Indian सनातन मूल्यों से जोड़ने का काम करेगा.
इस अवसर पर संतगण, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह, संभागायुक्त धनंजय सिंह, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्ट्र राघवेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
Chief Minister स्वामी नारायण मंदिर में गुरु पूजन विधि में हुये शामिलइससे पहले मंगलवार शाम को Chief Minister डॉ. यादव रसल चौक के समीप स्थित स्वामी नारायण मंदिर में गुरु पूजन विधि में शामिल हुये. Chief Minister ने परब्रह्म भगवान स्वामी नारायण के छठें आध्यात्मिक अनुगामी ब्रह्मस्वरूप महंत स्वामी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किये. गुरु पूजन विधि ब्रह्म Biharी स्वामी ने संपन्न कराई.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

आज फूटेगा वोट चोरी वाला 'हाइड्रोजन बम'? कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिन में 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

ग्वालियर-चंबल में छाया कोहरा , एमपी में रात के तापमान में गिरावट, बूंदाबांदी का अलर्ट

यूपी की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड बनारस में बनेगी, जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, जानिए खासियत

बिहार चुनाव 2025: NDA की जीत पर कौन होगा सीएम? अमित शाह ने दिया स्पष्ट जवाब, नीतीश कुमार पर मचा सियासी घमासान

गजब! पकौड़े लेने के लिए बीच सड़क लगाई गाड़ी, 6000 का चालान कटा तो बोला में CM नायब सैनी के OSD का रिश्तेदार





