कौशांबी, 10 नवंबर . मंझनपुर तहसील के नायब तहसीलदार मोबीन अहमद पर रविवार की सुबह जानलेवा हमला हुआ है. हमला मिट्टी खनन माफिया के गुर्गों ने किया. वारदात में नायब तहसीलदार को गंभीर चोट आई है. एसडीएम व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी जान बचाई और घायल काे इलाज के लिए मंझनपुर मेडिकल काॅलेज भेजा गया. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही हैै.
मंझनपुर के नायब तहसीलदार मोबीन अहमद को अज्ञात व्यक्ति ने मंझनपुर थाना क्षेत्र के खोजवापुर गांव में जेसीबी से मिट्टी खनन एवं ट्रैक्टर से ढुलाई की सूचना मिली. भोर के तीन बजे नायब तहसीलदार मोबीन अहमद ने अपने गार्ड व सरकारी वाहन से घटना स्थल पर पहुंचे. मौके का नजारा देख नायब तहसीलदार ने मिट्टी खनन बंद कराने के लिए गाड़ी से बाहर निकल आए. इसी बीच मिट्टी खनन माफिया के गुर्गों ने कार्रवाई होते देख आपा खो बैठे. बदमाशों ने नायब तहसीलदार को पकड़ कर मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसके सुरक्षा गार्ड व वाहन ड्राइवर मौके से भाग कर छिप गए.
घायल मोबीन अहमद ने बताया कि वह घटना स्थल पर मिट्टी खनन कर रहे लोगों से वैध दस्तावेज दिखने को कह कर जैसे ही आगे बढ़े किसी ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. गार्ड व ड्राइवर लोगों को पकड़ने की कोशिश में आगे बढ़ गए थे. इसके चलते वह अकेले पड़ गए. बदमाशों से खुद को बचाने की कोशिश में उन्हें एडीएम मंझनपुर की मदद मांगने को फोन करना पड़ा.
एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह ने तत्काल थाना मंझनपुर पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. भारी संख्या में पुलिस के पहुंचने पर मिट्टी खनन के माफिया व उनके गुर्गे मौके से फरार हो गए. थाना पुलिस एम्बुलेंस के जरिए नायब तहसीलदार को तत्काल लेकर मेडिकल काॅलेज मंझनपुर पहुंचे. डाॅक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर नायब तहसीलदार का इलाज शुरू कर दिया. डाॅक्टर के मुताबिक, अफसर के आंख नाक व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान लगे हैं.
एसडीएम ने बताया कि थाना पुलिस को नायब तहसीलदार की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है, जल्द संबंधित लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी एवं अन्य कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.
/ अजय कुमार
You may also like
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
मप्रः गुना में बालाजी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया गंदा, क्षेत्र में तनाव का माहौल
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
मप्रः 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में