– राज्यपाल पटेल सिवनी के थांवरझोड़ी में ग्राम परिचय कार्यक्रम में हुए शामिल
– कलश यात्रा और गोंडी नृत्य से हुआ राज्यपाल का आत्मीय स्वागत
भोपाल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार को सिवनी जिले के कुरई विकासखण्ड के ग्राम थांवरझोड़ी पहुंचे। राज्यपाल पटेल यहां ग्राम परिचय कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्रामवासियों ने परंपरागत कलश यात्रा और गोंडी नृत्य से राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल पटेल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र, आजीविका मिशन की बहनों को कैश क्रेडिट लिंक योजना का चैक और विद्यार्थियों को नि:शुल्क सायकल का वितरण किया।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही हैं। आयुष्मान भारत योजना ने गरीब परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंताओं से मुक्ति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई है। आजीविका मिशन से जुड़ी बहनें आर्थिक स्वावलंबन का अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जन मन योजना को जनजातीय समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने का सशक्त माध्यम है। राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री धरती आबा योजना, जनजातीय परिवारों को आवास, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इन योजनाओं से जनजातीय जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।
ग्रामवासियों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प
राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में ग्राम में परंपरागत खाट बैठक के तहत ‘पेसा’ पंचायत आयोजित हुई। राज्यपाल पटेल ने ग्रामवासियों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। राज्यपाल पटेल ने कहा कि नशे की लत से न केवल व्यक्ति, बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि थांवरझोड़ी ग्राम नशामुक्त बनकर अन्य गांवों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। पेसा पंचायत में नशा करने वालों पर 1000 रूपये का जुर्माना लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह राशि ग्राम विकास कार्यों में उपयोग होगी।
सिकल सैल जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता जरूरी
राज्यपाल पटेल ने कहा कि सिकल सेल वंशानुगत रोग है। इससे पीड़ित व्यक्ति को अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि विवाह से पहले वर-वधू दोनों के जेनेटिक कार्ड का मिलान अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि दोनों ही रोगग्रस्त अथवा वाहक हों तो विवाह नहीं करें, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहे। राज्यपाल पटेल ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को सिकल सैल मुक्त बनाने में सभी का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। इसके लिए जन-जागरूकता शिविरों और परीक्षण कार्यक्रमों में सभी की अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए।
जिले के नवाचार ‘मिशन जीवन पर्यंत’ की सराहना की
राज्यपाल पटेल ने सिवनी जिला प्रशासन के नवाचार “मिशन जीवन पर्यंत” नाटक का मंचन देखा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाओं से माताओं-बहनों का भविष्य सुरक्षित हो रहा है। उन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। राज्यपाल को छात्रों ने स्मृति चिन्ह स्वरूप मोगली की पैंटिंग भेंट की।
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही से मिले राज्यपाल
राज्यपाल पटेल सिवनी जिले के प्रवास के दौरान कुरई विकासखण्ड के ग्राम थांवरझोड़ी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही राजेन्द्र कुमार उइके के घर भी पहुंचें। उन्होंने परिवारजनों से आत्मीय चर्चा की। राज्यपाल ने राजेन्द्र कुमार और परिजनों से शासन की योजनाओं के मिले लाभ की जानकारी ली। उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को जाना। राज्यपाल पटेल ने राजेन्द्र कुमार उइके के बेटों को मेहनत कर परिवार और समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक शासन की योजना का लाभ लेकर समाज की मुख्य धारा से जुडे़ं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले राहवीरों को किया सम्मानित
राज्यपाल पटेल ने सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले हिमांशु साहू और गगन सनोडिया को राहवीर योजनान्तर्गत सर्किट हाउस सिवनी में सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। राज्यपाल पटेल ने यातायात प्रबंधन में सराहनीय कार्य के लिए ट्रॉफिक वॉर्डन दल प्रभारी विजय नायक एवं शिवांशु नाग परिहार को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
जीएसटी की नई दरों से किसान, व्यवसायी और आम नागरिकों को होगा लाभ : जगदीश देवड़ा
संजौली में शरारती तत्वों ने एक दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़े
61 किलो चांदी के गहनो के साथ दो गिरफ्तार
धमतरी : कुपोषण से जूझ रहे बच्चों को स्वस्थ और सुपोषित बनाने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण : कलेक्टर
धमतरी : होटल व ढाबों में पुलिस की दबिश, दो ढाबा संचालकों को जेल