रांची, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में Saturday को मोरहाबादी स्थित Football स्टेडियम सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
बैठक में उपायुक्त ने 11 से 16 नवम्बर तक आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम भव्यता, गरिमा और सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करने वाले होंगे.
11 को रन फॉर झारखंंड
राज्य स्थापना दिवस पर 11 नंवबर को रन फॉर झारखंं कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 6.30 बजे से किया जाएगा. यह दौड़ मोरहाबादी मैदान से प्रारंभ होकर सैनिक मार्केट, मेन रोड तक संपन्न होगी.
वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रांची शहर के विभिन्न स्थलों पर 12 नवंबर को पारंपरिक नृत्य (स्ट्रीट डांस) का आयोजन किया जाएगा. इनमें करमटोली चौक, फिरयालाल चौक, राजेन्द्र चौक, बिरसा चौक, धुर्वा गोलचक्कर, एयरपोर्ट क्षेत्र, मोरहाबादी पार्क, समाहरणालय (वेंडर मार्केट के समीप), रांची रेलवे स्टेशन, नामकुम चौक तथा हटिया (चांदनी चौक) शामिल है.
साइकिल रैली का आयोजन
राज्य के पर्यटन स्थलों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए नो योर टूरिस्ट पैलेस” साइकिल रैली का आयोजन होगा. 13 नवम्बर को रैली मोरहाबादी मैदान से प्रारंभ होकर लतरातु डैम (रिसोर्ट) तक पहुंचेगी. 14 नवम्बर को रैली लतरातु से रांची के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए खूंटी जिले में रात्रि विश्राम करेगी. 15 नवम्बर को साइकिल रैली खूंटी से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू तक जाएगी, जहां श्रद्धांजलि अर्पित कर रैली का समापन किया जाएगा. रांची नगर निगम की ओर से चिन्हित स्थलों पर राज्य स्थापना दिवस की थीम पर आधारित 14 नंबर को वॉल पेंटिंग की जाएगी.
15-16 को मुख्य कार्यक्रम
मोरहाबादी मैदान में राज्य स्थापना दिवस-2025 का मुख्य राज्यस्तरीय समारोह 15-16 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रदर्शनियां और सम्मान समारोह शामिल होंगे. जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान से करमटोली चौक होते हुए मोरहाबादी मैदान तक जतरा कार्यक्रम का आयोजन 16 नवंबर को किया जाएगा.
बैठक में उपायुक्त ने 18 नवंंबर से 15 दिसंंबर तक आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के आयोजन की तैयारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों और पंचायतों में योजनाओं की जानकारी एवं सेवा लोगों तक पहुंचनी चाहिए.
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 9 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच लाख के दो इनामी नक्सली विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति और वेतन: जानें उनके वित्तीय हालात

धमतरी: बेसहारा मवेशियों का आतंक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां

धमतरी: कुरुद क्षेत्र में 65 करोड़ से अधिक की लागत से सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य जारी





