–अश्लील तस्वीर व वीडिय़ो वायरल कर युवती को किया गया टार्चर
हमीरपुर, 18 अप्रैल . शुक्रवार को युवती ने शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक शारीरिक सम्बंध बनाने व मारपीट कर अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने का युवक पर आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जनपद झांसी के लहचूरा थाना अंतर्गत एक गांव निवासी युवती ने बताया कि वर्ष 2020 में जलालपुर थाने के रिरुवा बुजुर्ग गांव का एक युवक उसके गांव आता जाता था. जिससे उसकी गांव की नातेदारी से कभी कभी बात होने लगी थी. बताया कि युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया. कस्बा राठ में दो साल तक किराए के मकान में रखा. आरोप लगाया कि युवक शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाता रहा. युवक ने उसकी फोटो वीडियो बना ली. वह घर जाने की जिद करती तो वह धमकी देता था. बताया कि युवक ने पांच माह तक उसे कानपुर में रखा और शारीरिक सम्बंध बनाता रहा. इसके बाद युवक ने मारपीट कर भगा दिया. युवक ने शिकायत करने उसे व उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी.
बताया कि उसके पिता ने 6 फरवरी 2023 को उसके पिता ने उसका विवाह कर दिया. जब वह ससुराल से मायके आईं तो युवक 16 फरवरी गांव आया और जबरन उसे राठ ले आया. आरोप लगाया कि जब उसने युवक से छोड़ देने की बात कही तो उसे उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. आरोप लगाया कि फोटो वीडियो अलग करने पर युवक ने उसके ससुर से 60 हजार रुपए की चेक ली. 15 दिन से युवक फोन पर गाली गलौज कर एक लाख रुपए की मांग कर रहा था. रुपए न देने पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. वह भयभीत है. कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर मानवेन्द्र सिंह निवासी रिरुआ के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक की तलाश जारी है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
VIDEO: विकेट के पीछे बटलर का कमाल, हवा में लपका शानदार कैच, निगम को जाना पड़ा बिना खाता खोले डगआउट
'मैं किसी और से करती हूं प्यार' भरी पंचायत में पिता और भाई ने बेटी को गोलियों किया छलनी ⑅
हत्या मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
नहीं मिली सोने की चैन, तो बेचैन हो उठा दूल्हा। दुल्हन ने मांगा दहेज तो वर पक्ष के उड़ गए होश ⑅
महिला संवाद से राजद को चिढ़, जिनके शासन में लूटा गया सरकारी खजाना: उमेश सिंह कुशवाहा