ऊना, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद की साधारण सभा एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक ऊना मुख्यालय में sunday को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने की. बैठक में परिषद की गतिविधियों पर चर्चा की गई. वहीं कई अहम निर्णय लिए गए.
परिषद के प्रदेश महासचिव डा. रविंद्र सूद ने बताया कि बैठक में परिषद का 52वां वार्षिक समारोह फरवरी 2026 में करने का निर्णय लिया गया. इसमें हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता व हिमोत्कर्ष हिमाचल पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. वहीं मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृतियां तथा पात्र विधवा महिलाओं को अमोदनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत राशन वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को 68 चयनित पात्र विधवाओं को अमोदनी प्रकल्प के तहत अक्तूबर,नवंबर व दिसंबर माह का 1 लाख 53 हजार रुपए का राशन पात्र महिलाओं को दिया जाएगा.
परिषद ने निर्णय लिया कि Himachal Pradesh में इस वर्ष बरसात के मौसम में आई प्रलयकारी बाढ़ में हुए नुकसान को देखते हुए Chief Minister राहत कोष में 1,11,111 रुपए की राशि भेंट की जाएगी. बैठक में पितृहीन बी-फार्मेसी छात्रा की एक सेमेस्टर की पूरी फीस 37500 रुपए देने का भी निर्णय लिया गया. जबकि बेहड़ी गांव की एक कैंसर पीडि़त महिला को 5100 रुपए, बौल गांव की एक छात्रा को प्रतियोगी Examination ओं की तैयारी हेतु कोचिंग फीस शुल्क के रुप में दो हजार रुपए प्रति माह आर्थिक सहयोग पांच माह तक देने का निर्णय लिया गया. वहीं ऊना के वार्ड 10 बैहली मोहल्ला के एक 29 वर्षीय पितृहीन युवक को चिकित्सा सहायता के रुप में 5100 रुपए आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने बताया कि परिषद ने चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक अप्रैल माह से 31 अक्तूबर तक विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के तहत 36 विद्यार्थियों को 1,85,800 रुपए की आर्थिक मदद मुहैया करवाई है. जबकि 68 महिलाओं को 3 लाख 6 हजार रुपए का राशन वितरित किया गया है. 33 छात्राओं को हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान में कटिंग टेलरिंग की व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर स्वरोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. दो मेधावी छात्राओं को उनकी शादी में दो सिलाई मशीने व 5100-5100रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई है.
उन्होंने बताया कि परिषद की दो एंबुलेंस के माध्यम से हर माह 50 के करीब रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है. अप्रैल से अक्तूबर माह तक 250 से अधिक रोगी परिषद की एंबुलेंस सेवा से लाभान्वित हो चुके हैं. इसके अलावा परिषद द्वारा विभिन्न जागरुकता कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया है. वहीं परिषद द्वारा एमसी पार्क ऊना में 3 निशुल्क नेत्र जांच शिविरों में भी 100 से अधिक रोगियों की जांच, उपचार व मुफ्त दवाईयां वितरित की गई हैं.
उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद Himachal Pradesh में विभिन्न शाखाओं के माध्यम से स्कूलों में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरुकता अभियान छेड़ेगी. वहीं बच्चें को सडक़ सुरक्षा व यातायात नियमों की अनुपालना के प्रति भी जागरुक करने के लिए अभियान चलाएगी. पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी परिषद जनजागरुकता अभियान शुरु करेगी.
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like

यूपी का लड़का छुट्टी मनाने गया गोवा, सैर-सपाटे के लिए किराए पर ली थार, मालिक ने गाड़ी चोरी के शक में की हत्या

'अल्फा' रिलीज डेट: आलिया भट्ट और शर्वरी की फिल्म पोस्टपोन, क्रिसमस 2025 नहीं अब अगले साल इस तारीख को धमाका

पानी के पाइप हटाने की बात पर दो पक्षों में चले डंडे, एक महिला सहित छह घायल

Health Tips: सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है लौंग, इस प्रकार करें सेवन

महामारियों से पहले सामाजिक-आर्थिक असमानताओं से निपटना जरूरी, दुनिया दे ध्यान: यूएन रिपोर्ट





