गौतम बुद्ध नगर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के स्पाइस मॉल के पास पांच वर्षीय बच्ची के साथ गलत काम का करने का प्रयास कर रहे आरोपी को वहां से गुजर रहे लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा तथा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी अपनी 5 वर्ष की बेटी को लेकर कहीं पर काम करने गई थी। उनके साथ सुशील उम्र 45 वर्ष भी गया था। वह उनके पड़ोस में रहता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी ने अपनी 5 वर्षीय बेटी को सुशील के साथ घर भेज दिया। सुशील उसकी बेटी को लेकर घर जा रहा था। वह जब स्पाइस मॉल के पास आया तो उसकी नीयत खराब हो गई तथा वह बच्ची को लेकर झाड़ी के पीछे चला गया तथा उसके साथ गलत काम करने का प्रयास करने लगा। इसी बीच आसपास के लोगों को शक हुआ तथा लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
पाचन से लेकर इम्यूनिटी तक, अदरक पानी है रामबाण उपाय
RBSE: 10वीं और 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा के परिणाम इस दिन हो सकते हैं जारी, देख सकते हैं आप भी यहां
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों का तांडव! दो ग्रामीणों की बेरहमी से की हत्या, इस साल अब तक 35 लोगों की गई जान
Jokes: ताऊ इलाज़ करवाने हॉस्पिटल गए, नर्स: लम्बी साँस लो, ताऊ ने लम्बी सांस ली, नर्स: कैसा महसूस हो रहा है.... पढ़ें आगे
लोग` आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंता ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ