धमतरी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । धमतरी के डाकबंगला वार्ड लक्ष्मीनगर में पिछले कई दिनों से दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई से वार्डवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी समस्या को लेकर वार्ड की पार्षद सुमन मेश्राम सोमवार 25 अगस्त को वार्डवासियों के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचीं और जल विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया।
पार्षद ने बताया कि, पिछले 10–15 दिनों से नल कनेक्शन से लगातार गंदा पानी आ रहा है। इस संबंध में करीब एक हफ्ते पहले ही जल विभाग में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। दूषित पानी पीने से वार्ड के बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत खराब हो रही है।
सुमन मेश्राम ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वार्ड में डायरिया जैसी बीमारी फैलने की आशंका है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में जोधापुर वार्ड में डायरिया से कई लोगों की मौत हो चुकी है, इसलिए प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए। कहा कि तीज जैसे पवित्र त्योहार पर जब महिलाएं ‘करू भात’ की तैयारी में जुटी रहती हैं, उस समय भी उन्हें दूषित पानी की शिकायत लेकर निगम कार्यालय आना पड़ रहा है। उन्होंने निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली को लापरवाह बताते हुए आक्रोश जताया। वार्डवासियों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। निगम कार्यालय पहुंचने वालों में जागो बाई, दूज बाई, सौहद्रा कंडरा, सुनीता ढीमर, शेखर कटारे, लुद्दू ढीमर, कमलेश बंजारे, सूरज टंडन और राकेश शामिल थे। सभी ने मिलकर अधिकारियों से पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया पति का बंटवारा जानेंˈ किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
बिहार : हरतालिका तीज पर सीएम नीतीश कुमार ने दीं राज्यवासियों को शुभकामनाएं
Jio के खास प्रीपेड प्लान्स, फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime का मजा
शिलाजीत का बाप है ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20ˈ घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
How To Remove Earwax: कान का कबाड़ा निकाल देगा ENT डॉ. का 1 उपाय, पिघलकर बाहर आएगा पीला मैल