टीम ने कंसल्टेशन विजिट श्रृंखला के तहत विभिन्न स्थानों पर किया निरीक्षणहिसार, 29 अप्रैल . भारत सरकार द्वारा गठित 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढिय़ा के नेतृत्व में आयोग देशभर के विभिन्न हितधारकों से व्यापक परामर्श कर रहा है. इस सिलसिले में आयोग की कंसल्टेशन-विजिट श्रृंखला के तहत हरियाणा 24वां राज्य बना है, जहां आयोग ने दौरा किया.आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढिय़ा और अधिकारियों की टीम मंगलवार को हिसार पहुंची. यहां मंडलायुक्त ए. श्रीनिवास, उपायुक्त अनीश यादव तथा जिला नगर आयुक्त नीरज ने आयोग की टीम का स्वागत किया. केंद्रीय वित्त आयोग राज्यों में विकास कार्यों, बुनियादी ढांचे और नवाचारों की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जमीनी स्तर पर इस प्रकार के दौरे कर रहा है. दौरे के दौरान आयोग की टीम ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कैमरी रोड पर स्थापित 15 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर वर्क्स के द्वितीय चरण के रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इस परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों, जल गुणवत्ता, सप्लाई प्रणाली एवं प्रौद्योगिकी के बारे में आयोग को अवगत कराया.केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढिय़ा और अधिकारियों की टीम ने केमरी रोड स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर इन चीफ देवेंद्र सिंह ने बताया कि हिसार शहर के लिए विभाग ने पांच वाटर वर्क्स बनाए हुए है. कैमरी रोड वाटर वर्क्स की क्षमता 15 एमएलडी की है और 51711 लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस वाटर वर्क्स से वार्ड नंबर 14,15,16 और पटेल नगर को सलाई की जा रही है. इसकी स्टोरेज क्षमता 2.88 करोड़ लीटर की है. उन्होंने बताया कि इस वाटर वर्क्स को बालसमंद सब ब्रांच से आपूर्ति होती है. हिसार में पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं है और लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.
/ राजेश्वर
You may also like
आईपीएल 2025 : नरेन और चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी से केकेआर ने डीसी को 14 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
गुरुग्राम : रिश्वत लेने पर हरियाणा के सरकारी कर्मचारी को चार साल की जेल
पहलगाम आतंकी हमले पर गुटेरेस ने जयशंकर व शरीफ से की बात, न्याय और तनाव कम करने पर जोर
राजस्थान में 841 पाकिस्तानी अल्पसंख्यक नागरिकों ने दीर्घकालिक वीजा के लिए किया आवेदन
पद्म भूषण मिलने के बाद चेन्नई लौटे एक्टर अजित कुमार का फैंस ने गर्मजोशी से किया स्वागत