Top News
Next Story
Newszop

गुरुग्राम: भाजपा ने नारकीय जीवन जीने को किया मजबूर: मोहित ग्रोवर

Send Push

-देना होगा दस साल का हिसाब, आमजन के सवालों से बच नहीं सकते सत्तासीन

गुरुग्राम, 21 सितंबर . कांग्रेस प्रत्याशी मोहित मदन लाल ग्रोवर ने कहा कि गुरुग्राम शहर के एक-एक नागरिक का यह कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि वोट देने से पहले वह सत्तासीनों से पिछले दस का हिसाब जरूर मांगे. यह बात उन्होंने चुनाव प्रचार करते हुए कही.

मोहित मदन लाल ग्रोवर ने कहा कि लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर करने वाली भाजपा और उसके नेता, लोगों के सवालों से बच नहीं सकते. झूठे वादे कर सत्तासीन होने के बाद भाजपा ने लोगों की जीवन शैली से खिलवाड़ किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दस साल में गुरुग्राम के लिए क्या किया, अगर इसका इसका हिसाब नहीं दिया तो इस बार जनता भाजपा का हिसाब चुकता कर देगी.

मोहित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बहुत लंबा चौड़ा हिसाब नहीं है, बस चंद सवाल हैं. जो वोट देने से पहले भाजपा प्रत्याशी से जरूर पूछ लें. उन्होंने कहा कि पहला सवाल यह कि दस साल में जलभराव का स्थाई समाधान क्यों नहीं हो पाया. हर साल करोड़ों रुपये लुटाने के बाद भी लोग बरसात में घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं. मोहित को आपका बाजार के व्यापारियों और ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया. मोहित ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही सभी वर्गों के भले के लिए काम किए हैं. भाजपा राज में सभी वर्गों का शोषण हुआ है. दस साल के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस को वोट करें और भाजपा को सबक सिखाएं. व्यापारियों की ओर से हरेंद्र, जितेंद्र सिंह, राजकुमार अरोड़, प्रेमचंद शर्मा, राजेंद्र मंगला, विजय यादव, विवेक डागर सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताई. मोहित ने पटौदी चौक स्थित निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी श्रद्धालुओं का आशीर्वाद लिया. यहां मंडल के प्रमुख महात्मा राजीव नागपाल जी ने मोहित को जीत का आशीर्वाद दिया.

हरियाणा

Loving Newspoint? Download the app now