मंडी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीती रात हुई बारिश के कहर में एक दुल्हा व बारात भी फंस गई। दुल्हे को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी और पुलिस ने ही टैक्सी का इंतजाम करके दुल्हे को ससुराल के लिए रवाना किया ताकि मुहुर्त के अनुसार उसके फेरे हो सकें। मंडी शहर के साथ लगते गांव दुदर से सुबह 3 बजे बारात निकली जो द्रंग विधानसभा हल्के के इलाका स्नोर के ज्वालापुर में जानी थी मगर जैसे ही यह बारात व दुल्हा पंडोह बांध से आगे पहुंचे तो डयोडनाला में नेशनल हाइवे उपर से पहाड़ आ जाने के कारण बंद हो चुका था। रात 11 बजे ही नेशनल हाइवे पर मलबा आ चुका था। मंडी की ओर से रास्ता बंद था तो दुल्हा व बाराती पैदल ही मलबे से होकर दूसरे तरफ निकलने पड़े। इसकी विडियो भी वायरल हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस से यह सब देखा नहीं गया और पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच की अगुवाई में पुलिस मदद करने की मंशा से पुलिस आगे आई। दुल्हे के लिए कुल्लू की ओर से चूंकि सड़क खुली थी ऐसे में एक टैक्सी मंगवाई गई और दुल्हे को ससुराल की ओर भेजा गया। दुल्हे के एक रिश्तेदार जय राम ठाकुर ने बताया कि 3 बजे सुबह बारात दुदर मंडी से चली मगर डयोडनाला में 4 बजे पहुंचे तो रास्ता बंद था। पूरी बारात व दुल्हा किसी तरह इस मलबे को पैदल पार करते हुए दूसरी ओर पहुंचे जहां पंडोह पुलिस चौकी की टीम की मदद से दूसरी ओर से मंगवाई गई टैक्सी से आगे रवाना हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
गाँव में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना, युवक पर गंभीर आरोप
दिल के ब्लॉकेज के लिए देसी उपाय: एक अनुभव साझा
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाईˈ
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी, बोलीं, बिना मतलब बोले जा रही हैˈ
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली