मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में अपने पति और ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि पति समेत सभी ससुरालियें दहेज कम लाने का ताना देकर मारपीट करते थे। पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे कई जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बुधवार को आरोपित पति समेत चार पर केस दर्ज कर लिया है।
मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी कविता पाल ने दर्ज कराए केस में बताया कि चार फरवरी 2024 को उसकी शादी कांशीराम नगर में रहने वाले आकाश पाल के साथ हुई थी। कविता का आरोप है कि शादी के बाद पति आकाश, सास पुष्पा देवी, ससुर मदन पाल और ननद बबीता उसे दहेज कम लाने का ताना देकर मारपीट करने लगे। छह सितंबर 2025 की शाम करीब सात बजे पति आकाश शराब के नशे में दोस्तों के साथ कमरे में आया और नौ माह की बेटी को गोद से छीनकर बिस्तर पर पटक दिया। इसके बाद उसने मारपीट की और दुपट्टे से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित पति समेत चार पर केस दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ind vs wi: जाने कब से खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला, अभी नोट कर ले सबकुछ
इंडियन एयर फ़ोर्स जिसकी शुरुआत सिर्फ़ 6 पायलटों के साथ हुई थी
Bihar Politics : यह चुनाव मेरा नहीं, मेरे पिता का है, जानिए चिराग के इस एक बयान ने बिहार की राजनीति में क्यों ला दी हलचल
बिलासपुर बस हादसे ने ताज़ा किए कोटरूपी और निगुलसरी त्रासदी के जख्म, पहाड़ दरकने से मिट गए कई परिवारों के चिराग
नई Bolero vs पुरानी: 5 पॉइंट्स में समझें क्या हुआ अपग्रेड,अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, सेफ और स्मार्ट