Next Story
Newszop

आसियान-वन टेक्निकल सेंटर का जापानी प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

Send Push

कामरूप (असम), 04 मई . अमीनगांव स्थित आसियान-वन टेक्निकल सेंटर का आज जापान के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया. इस अवसर पर असम सरकार के पर्यटन, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास तथा खेल और युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा ने प्रतिनिधिमंडल का औपचारिक स्वागत किया.

अपने संबोधन में मंत्री रंजीत दास ने जापानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि असम की प्राकृतिक संपदा और उसका समुचित उपयोग राज्य में विकास की अपार संभावनाएं खोलता है. उन्होंने काजीरंगा और मानाह राष्ट्रीय उद्यान का विशेष उल्लेख करते हुए असम के पर्यटन उद्योग की संभावनाओं को रेखांकित किया.

जापान के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो ने कहा कि असम भारत के तेजी से उभरते राज्यों में से एक है और इसमें व्यापक संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि असम के विकास में जापान भी सहयोग करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उपयुक्त मानव संसाधन की भूमिका अहम है और असम इस दिशा में समृद्ध है. यदि इन युवाओं को उचित प्रशिक्षण दिया जाए तो वे जापान में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, जिससे दोनों पक्ष लाभान्वित होंगे.

उन्होंने यह भी बताया कि जापानी कंपनियों द्वारा असम में निवेश को लेकर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा से चर्चा हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने असम को सदैव प्राथमिकता दी है और इसी दिशा में जापान भी हरसंभव सहयोग देने को तैयार है.

प्रतिनिधिमंडल को अमीनगांव में असम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के तहत निर्माणाधीन हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट की रणनीतिक स्थिति और सुविधाओं से अवगत कराया गया. साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट में आसियान-वन टेक्निकल सेंटर के तहत जापानी भाषा और परीक्षण केंद्र की स्थापना की तैयारी कर रही है. इसके माध्यम से राज्य के युवा जापानी भाषा सीख सकेंगे और कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर विदेशों में रोजगार पाने में सक्षम होंगे, जिससे असम और जापान के संबंध और मजबूत होंगे.

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (श्रम कल्याण, कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता) बी. कल्याण चक्रवर्ती, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. केके द्विवेदी, पर्यटन विभाग के सचिव कुमार पद्मपाणि बोरा, कामरूप के उपायुक्त देव कुमार मिश्र और जिला पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां भी उपस्थित रहे.

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now