हादसे में बस सवार 13 घायल यात्रियाें का अस्पताल में चल रहा
मुरादाबाद, 05 मई . जिले के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सोमवार को उत्तराखंड के काशीपुर डिपो की अनुबंधित बस तेज रफ्तार ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार 13 यात्री घायल हो गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के काशीपुर डिपो की अनुबंधित बस आज सुबह तड़के दिल्ली से रामनगर जाने के लिए निकली थी. बस मुरादाबाद जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे पर गांव फौलादपुर के पास ईंटों से भरी खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गई. इस हादसे में ठाकुरद्वारा के गांव वोवदवाला निवासी बस चालक महफूज आलम (25) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
एसपी देहात ने बताया कि मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है.——————–
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड 〥
'फुलेरा का पंचायती राज' सीरिज का अंतिम भाग 'अल्हुआ विकास' हुआ लोकप्रिय
झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में 63 पदाधिकारी शामिल
राज्य में आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं : बाबूलाल
सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति